- Home
- States
- Rajasthan
- प्रेम आत्मा का साया और पूरे परिवार की मौत, राजस्थान में इस खबर से खौफ में हैं लोग!
प्रेम आत्मा का साया और पूरे परिवार की मौत, राजस्थान में इस खबर से खौफ में हैं लोग!
- FB
- TW
- Linkdin
सामूहिक सुसाइड के इस मामले में अब नया एंगल सामने आया है। पहले माना जा रहा था कि आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने यह कदम उठाया है। लेकिन ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि परिवार का युवक पिछले 1 साल से मानसिक रूप से बीमार था। परिवार में युवक कांवरलाल और उसके पिता दोनों काम करते थे। इतना ही नहीं उनकी मां भी मजदूरी किया करती थी।
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि परिवार का युवक पिछले 1 साल से मानसिक रूप से बीमार था। परिवार में युवक कांवरलाल और उसके पिता दोनों काम करते थे। इतना ही नहीं उनकी मां भी मजदूरी किया करती थी।
परिजनों के अनुसार उन्हें बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि चारों कोई ऐसा कदम उठाने वाले हैं। वही जानकारी में सामने आया है कि युवक ने अपनी पत्नी और बच्चों को कहा था कि वह उन्हें जोधपुर घुमाकर लाएगा इसलिए वह भी जाने को तैयार हो गए।
फिलहाल पुलिस मैन रही है कि पहले युवक ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को पानी में धकेला और फिर खुद ट्रेन के सामने आकर कूद गया। हालांकि सामने आया है कि युवक कांवरलाल पहले कई बार कहता था कि उसके घर में भूत प्रेत का साया है ऐसे में अब पुलिस इस आधार पर भी जांच में जुटी है।