सार
राजस्थान के जोधपुर में रहने वाली बेटी कविता नायला इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट बन गई है। अच्छी बात यह है कि कविता के पिता और भाई पहले से आर्मी में है। अब बेटी ने नेवी में भर्ती होकर परिवार का सपना पूरा कर दिया।
जोधपुर. राजस्थान को हमेशा से वीरों की धरती माना जाता है। सबसे ज्यादा राजस्थान की ही युवा सेना में जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब यहां की बेटियां भी सेना में जाने से पीछे नहीं है। लड़कों के बराबर यहां की लड़कियां भी सेना में जाने के लिए तैयारी करती है। इतना ही नहीं यहां की लड़कियां सेना में अब ऊंचे से ऊंचे ओहदे पर भी पहुंचने लगी है। इसी क्रम में आज बात जोधपुर जिले के एक छोटे से गांव जालेली नायला की बेटी कविता नायल की। जो हाल ही में भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनी है।
बेटा-बेटी दोनों की लग गई सरकारी नौकरी
कविता के पिता ओमप्रकाश बताते हैं कि सेना की नौकरी 1 नोबेल सर्विस है। इसलिए मैं हमेशा से ही चाहता था कि मेरे दोनों बच्चे सेना में ही जाए। पहले तो बेटा नौकरी लग गया उसके बाद अब बेटी ने भी भारतीय नौसेना में नौकरी वाली है। ओमप्रकाश ने बताया कि कविता ने अपनी स्कूली पढ़ाई आर्मी स्कूल से ही पूरी की इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए वह जयपुर चली गई और फिर एसएसबी का इंटरव्यू पास किया।
नेवी में लेफ्टिनेंट बनी कविता ने केरल में ली है ट्रेनिंग
केरल में इंडियन नेवी अकैडमी में 19 सप्ताह की ट्रेनिंग की पासिंग आउट परेड के बाद जब कविता लेफ्टिनेंट बनी तो उसके परिजन उसी कार्यक्रम में खुशी के मारे झूम उठे। वर्तमान में कविता विशाखापट्टनम में डॉकयार्ड शिपिंग आर्किटेक्चर में ट्रेनिंग ले रही है।
इंडियन नेवी गर्ल के पिता ने कहा-मुझे मेरे बच्चों पर गर्व है
कविता के पिता ओमप्रकाश बताते हैं कि वह खुद भी सेना में ही है। ऐसे में हमेशा से चाहते थे कि बेटा और बेटी की इसी तरह की नौकरी में आए। ऐसे में बचपन से ही दोनों को इसी तरह का पर्यावरण देना शुरू किया कि दोनों सेना में जाने के लिए प्रेरित हो। आखिरकार दोनों बच्चे अब नौकरी लग गए।