सार
जोधपुर. पाकिस्तान द्वारा भारत में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान ने हेरोइन के साथ-साथ भारत में अवैध हथियारों की तस्करी भी तेज कर दी है। हाल ही में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के करणपुर सेक्टर स्थित शेखसरपाल पोस्ट के पास एक और खतरनाक घटना सामने आई, जहां पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए भारत की सीमा में हथियारों का एक पैकेट भेजा। इस पैकेट में दो पिस्तौल, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पीले और सफेद रंग का प्लास्टिक बॉर्डर पर गिरा तो…
एसपी श्रीगंगानगर, गौरव यादव ने बताया कि बीएसएफ ने यह पैकेट बरामद किया और बाद में इसे पुलिस को सौंप दिया। पैकेट पीले रंग में था और उसमें पीले और सफेद रंग का प्लास्टिक टेप लगा हुआ था। जब यह पैकेट खोला गया, तो अंदर से हथियार निकले। शुरुआत में बीएसएफ को संदेह हुआ कि पैकेट में हेरोइन हो सकती है, लेकिन इसके अंदर से हथियार मिलने से यह मामला और भी गंभीर हो गया।
पाकिस्तान ने भारतीय एजेंसियों के लिए चुनौती पैदा की
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार भेजे गए हों। पिछले साल भी श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में एक पिस्तौल बरामद हुई थी, जो ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से आई थी। इस तरह की घटनाएं भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती पैदा करती हैं, क्योंकि इन हथियारों का इस्तेमाल गैंगवार और आतंकवादी गतिविधियों में हो सकता है।
बड़ी वारदात की साजिश रच रहा क्या पाकिस्तान?
श्रीगंगानगर और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में गैंगस्टरों की सक्रियता के मद्देनजर यह हथियारों की तस्करी और भी गंभीर हो जाती है। इन हथियारों के जरिए अपराधी और आतंकवादी संगठन किसी बड़ी वारदात की साजिश रच सकते हैं। बीएसएफ और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह की तस्करी पर काबू पाया जा सके।
राजस्थान में यहां लगती है भारत-पाकिस्तान बॉर्डर
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और भारत की बॉर्डर राजस्थान राज्य पर सटती है । राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ , करणपुर जैसे कई इलाके बॉर्डर पर हैं और इन इलाकों से अक्सर हीरोइन की तस्करी होती है। जो पंजाब तक पहुंचती है। लेकिन अब हथियारों की तस्करी हो रही है , यह बहुत ही ज्यादा चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें-जयपुर में ढाई साल की बच्ची से हैवानियत, रेपिस्ट सिर्फ 11 साल का...