सार
राजस्थान के जोधपुर शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल में बात करने के चक्कर में एक कार ड्राइवर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान की जान का दुश्मन ही बन गया। बोनट पर बैठाए 300 मीटर तक ले गया। सीसीटीवी में कैद हुई घटना।
जोधपुर (jodhpur news). राजस्थान के जोधपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक गाड़ी वाले ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बचने के लिए इस तरह से गाड़ी दौड़ाई की ट्रैफिक पुलिसकर्मी टक्कर लगकर कार के बोनट पर आ गया। इसके बाद भी का ड्राइवर 300 मीटर तक पर लटके कॉन्स्टेबल को लेकर कार को दौड़ता रहा। हालांकि कुछ देर बाद उसने गाड़ी रोक ली जिससे कि कॉन्स्टेबल की जान बच गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मोबाइल में बात करते चला रहा था कार
जोधपुर पुलिस के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश की ड्यूटी रोटरी सर्किल पर लगी हुई थी। इसी दौरान वहां पावर हाउस की तरफ से एक वाइट कलर की स्विफ्ट गाड़ी आई। कार ड्राइवर गाड़ी में ड्राइविंग करते समय फोन पर बात कर रहा था। जब ओमप्रकाश ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह नहीं रुका और कार को दौड़ाने लगा इसी बीच ओम प्रकाश गाड़ी के सामने आ गया।
नहीं कम की कार की गति
लेकिन इसके बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड को कम नहीं किया ऐसे में ओम प्रकाश गाड़ी के बोनट पर लटक गया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने गाड़ी रोक ली। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में भी ले लिया और उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
गनीमत रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त ओमप्रकाश गाड़ी के कॉर्नर की तरफ नहीं था। वरना इस हादसे में उसकी जान भी जा सकती थी। वही जोधपुर यातायात पुलिस की मानें तो 2 दिन पहले भी जोधपुर में ऐसा ही एक हादसा हुआ जहां कॉन्स्टेबल रामचंद्र और एसआई लक्ष्मण सिंह गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी आई जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को आगे की तरफ दौड़ाया जिससे आगे खड़े कॉन्स्टेबल रामचंद्र चोटिल हो गए।
इसे भी पढ़े- 22 साल के युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर 400 मीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल