सार
राजस्थान के जोधपुर से हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक लड़की पानी से भरे टैंक में गिर गई, उसे बचाने तीन लोग कूदे तो सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टैंक में बिजली का तार गिरा था, जिसमें करंट दौड़ रहा था।
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा आया है। यहां एक जान को बचाने के चक्कर में 3 लोग मौत के मुंह में चले गए। इतना ही नहीं हादसे में घायल हुए 2 लोगों की हालत गंभीर है। जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। घटना जोधपुर के फलौदी के मंडला गांव का है।
पानी से भरे टैंक में गिर गई लड़की-ऊपर से गिर गया बिजली का तार
15 साल की नाबालिग वर्षा अपने घर के आगे बने एक पानी के टैंक में गिर गई। जिसे बचाने के लिए उसके परिजन और पड़ोसी ही पानी में लोहे की सीढ़ी लेकर उतर गए। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहा एक बिजली का तार नीचे आ गिरा। जिससे पूरे टैंक में फैल गया। टैंक में उतरे 8 लोग इसकी चपेट में आ गए। टैंक के बाहर खड़े लोगों ने तुरंत तार को हटाकर सभी को बाहर निकाला। जहां से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने वहां 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों को गंभीर हालत में रेफर किया गया।
चश्मदीदों ने बयां किया आखों देखा हाल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बिजली का तार लोहे की सीढ़ी के पास आ गिरा वह कुछ समझते इससे पहले टैंक में उतरे लोग करंट की चपेट में आ गए। ऐसे में उन्होंने बाहर रहते हुए पूरी स्थिति भांप ली और जल्द से जल्द सभी को बाहर निकाला वहीं इस पूरे मामले में बिजली विभाग की लापरवाही भी बताई जा रही है क्योंकि बिजली का तार अचानक नीचे आ गिरा।
आंधी-बारिश की वजह से गिर गया तार
वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है कि बारिश के मौसम के चलते आंधी चलने से यह बिजली का तार नीचे गिरा हो। फिलहाल मृतकों के परिजनों की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा मिले और इसके अलावा इस पूरे हादसे की जांच उच्चस्तरीय होना चाहिए।