jodhpur shocking crime news : राजस्थान के जोधपुर में एक माता-पिता इतने बड़ै हैवान आखिर क्यों बन गए जो अपने ही तीन बच्चों की गर्दन काट दी। मासूमों को मारने के बाद वह भी मरने गए… हाथ की नसें काटी और जहर पीया…फिर भी बच गए।
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर के फलौदी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक दंपति ने अपने ही तीन बेटे-बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने सुसाइड करने का प्रयास किया। लेकिन दोनों को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचा दिया। जहां अब उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फलौदी के कोलू पाबूजी की शाकिंग घटना
घटना फलौदी के कोलू पाबूजी इलाके की है। यहां पुलिस को शिवलाल मेघवाल के घर पर तीन बच्चों के शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तो वहां शिवलाल और उसकी पत्नी भी अचेत अवस्था में पड़ी मिली।
9 साल के बेटे और दो मासूम बेटियों को खौफनाक मौत
पुलिस की प्राथमिक इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि दंपति ने अपने 9 साल के बेटे और दो मासूम बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने पहले तो खुद के हाथ की नसें भी काटी और जहर पीया।
इस हालत में मिली तीनों बच्चों की लाश
सुबह पड़ोस के लोगों के द्वारा काफी आवाज लगाने के बावजूद भी कोई जवाब नहीं आया तो आसपास के लोग मकान में गए। जहां उन्होंने देखा कि तीनों बच्चों की लाश पड़ी है और दंपति भी अचेत अवस्था में पड़ा मिला।
आखिर क्यों अपने ही बेटे-बेटी के काट दी गर्दन
इसके बाद दंपती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां अब उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उन दोनों की स्वास्थ्य हालत भी ठीक बताई जा रही है। फिलहाल अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर उन दोनों ने अपने ही बेटे-बेटी के गले क्यों काटे।
