Jodhpur Teacher Arrest: जोधपुर में सीनियर टीचर ने 9वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और शादी का दबाव डाला। शिकायत के बाद निलंबित आरोपी को बोरानाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया, पीड़िता पर शिकायत वापस लेने का भी बनाया था दबाव।
Jodhpur School Scandal : शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल से शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से लगातार छेड़छाड़ करने और शादी का दबाव बनाने के आरोपी एक वरिष्ठ शिक्षक को जोधपुर की बोरानाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिक्षक विभागीय जांच के चलते पहले ही निलंबित चल रहा था। थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पीड़िता ने 20 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोपी शिक्षक पर कक्षा में अश्लील हरकतें करने, पीछा करने और शादी का प्रस्ताव देने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता पर शिकायत वापस लेने के लिए अन्य शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों से दबाव भी डलवाया।
क्लास में ही हैवानियत करने लगता था टीचर
पीड़िता के अनुसार, 7 जनवरी को रिसेस के दौरान वह अपनी सहेली के साथ कक्षा में बैठी थी। सहेली के बाहर जाते ही आरोपी शिक्षक कक्षा में आया और छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। उसने यह भी कहा कि "मेरे दो विवाह के योग हैं", और शादी करने का प्रस्ताव देने लगा। छात्रा के विरोध करने पर वह कक्षा से बाहर निकल गई। इससे पहले 26 दिसंबर को भी आरोपी शिक्षक ने छात्रा का स्कूल से घर तक पीछा किया और अश्लील इशारे किए, लेकिन बदनामी के डर से छात्रा ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।
झुंझुनूं में क्रूरता : हैवान ने सड़क पर बिछा दी कुत्तों की लाशें, 25 को मार डाला
जब सीसीटीवी दिखी टीचर की करतूत
हालात तब बिगड़े जब आरोपी की हरकतें लगातार बढ़ती गईं। 11 जनवरी को छात्रा ने विद्यालय प्राचार्य को लिखित शिकायत सौंपी। प्राचार्य ने सीसीटीवी फुटेज समेत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी, जिसके आधार पर शिक्षक के खिलाफ सख्त कदम उठाया और आरोपी को निलंबित कर बिलाड़ा मुख्यालय भेज दिया गया।
भरतपुर का डरावना मंजर: रक्षाबंधन पर भाई के घर आई थी बहन, एक सांप ने उजाड़ दिया घर
टीचर ने छात्रा को दी खतरनाक चेतावनी
पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे पंचायत समिति लूणी स्थित सीबीईओ कार्यालय बुलवाकर वहां भी कई लोगों के सामने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। धमकी दी गई कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो उसकी टीसी काट दी जाएगी और किसी अन्य स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा। यहां तक कि उसके परिवार को भी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।परिजनों ने परेशान होकर थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने POCSO एक्ट व IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
