सार

राजस्थान में कावड़ यात्रा के लिए विशेष नियम बनाकर जारी किए गए हैं। साथी धौलपुर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि कावड़ियों को आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड जैसे दस्तावेज साथ रखने होंगे और नशे की सामग्री और प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध रहेगा।

जयपुर. पूरे देश में सावन का माहौल है और कावड़ यात्राएं चल रही है। लेकिन इस बीच राजस्थान से होकर गुजरने वाली कावड़ के लिए विशेष नियम लागू किए गए हैं । नियम के अनुसार कावड़ नहीं निकालने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी भी जारी की गई है । यह तमाम नियम राजस्थान के धौलपुर जिले से होकर गुजरने वाली कावड़ के लिए है ।

धौलपुर में 27 किलोमीटर एरिया कावड़ यात्रा के लिए बना

राजस्थान के गृह विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए धौलपुर जिला के कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि धौलपुर जिले के हाईवे का 27 किलोमीटर का एरिया कावड़ यात्रा के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है । धौलपुर जिले के इस एरिया से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा जुड़ती है। दोनों राज्यों के कावड़िया यहां से गुजरते हैं । कई बार विवाद भी होते हैं । इन विवाद को काबू करने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं ।

कावड़ यात्रा के लिए कलेक्टर ने जारी के नियम

  • कलेक्टर ने बताया की कावड़ में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज साथ में रखना जरूरी होंगे ।
  • राजस्थान की सीमा में घुसने के बाद किसी भी तरह का हथियार फिर चाहे वह तलवार, भाले या डंडे ही क्यों ना हों , उन्हें परमिट नहीं किया जाएगा ।
  • कावड़ की ऊंचाई 7 फीट से ऊंची नहीं रखी जाएगी। कावड़ियों को कहीं भी नहीं रोका जा सकेगा, जहां नियत स्थान है वहीं पर उन्हें ठहरने की परमिशन दी जाएगी ।
  • कावड़ में आने वाले लोगों के पास किसी भी तरह की नशे की सामग्री पाई जाने पर उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा ।‌
  • इसके अलावा प्लास्टिक से बने हुए उत्पाद या समान अलाऊ नहीं किए जाएंगे । दोपहिया या चौपहिया वाहनों को मॉडिफाई करके नहीं चलाने दिया जाएगा ।
  • कावड़ में डीजे अलाउ नहीं किया जाएगा। चौपहिया वाहन, ट्रक , बस या ट्रेन के ऊपर छत पर सवारी करने के लिए परमिशन नहीं दी जाएगी एवं नदी और तालाब में ऊपर से कूद कर नहाने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी ।

बजरंग दल नए नियमों पर जताई आपत्ति

इस पूरी गाइडलाइन के बारे में धौलपुर जिले के बजरंग दल के सहसंयोजक राम शर्मा ने आपत्ति जताई है । शर्मा का कहना है कावड़ लाने वाले लोग अपनी सुरक्षा के लिए डंडे या हॉकी स्टिक रखते हैं, इसलिए इसकी अनुमति दी जानी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें-UP : कांवड़ यात्री कहीं मचा रहे उत्पात तो कहीं हो रहे हादसे, 5 कांवड़ियों की मौत