सार
राजस्थान के करौली शहर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां नदीं में मुंह धोने गए किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर अपना शिकार बना लिया। पीड़ित का चेहरा दबोच पानी में ले जाकर दी खौफनाक मौत। बड़ी मशक्कत के बाद समेटी टुकड़ों में बंटी बॉडी।
करौली (karauli news). दिल दहलाने वाली खबर राजस्थान से है। मगरमच्छों से भरी नदी में चेहरा धोते ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल जैसे ही चेहरा धोने के लिए किसान नीचे झुका.. वहां पर घात लगाए बैठा मगरमच्छ पीड़ित का चेहरा दबोच कर उसे गहरे पानी में खींच ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने दो बार किसान को सतह पर आते देखा लेकिन उसके बाद वह गहरे पानी में चला गया। कल शाम उसे मगरमच्छ ने खींचा और आज सवेरे पानी की सतह पर लाश के कुछ टुकड़े दिखाए दिए। मामला राजस्थान के करौली जिले का है। करणपुर थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जैसे तैसे लाश के अंश बाहर निकाले हैं।
नदी किनारे पशुओं को चरा रहा था किसान
पुलिस ने बताया कि नजदीक ही गांव का रहने वाला सरवन कोली पचास साल का किसान था। वह किसानी के अलावा पशु भी पालता था। वह गांव के नजदीक ही चंबल नदी के मुहाने पर अक्सर पशुओं को चराने के लिए आता था। इस दौरान नदी से ही पानी भी पीता था और वहीं पर मवेशी चरते थे। शुक्रवार शाम भी अपने मवेशियों को वह गांव के बाहर चंबल घाट के नजदीक आया था। मवेशी वहीं पर चर रहे थे और वह पास ही बैठा था।
थकान के बाद चेहरा धोने नदी के पास गया
देर शाम जब वापस गांव जाने का समय हुआ तो वह पानी के नजदीक पहुंचा और हाथ पैर धोकर चेहरा धोने के लिए जैसे ही उसने नदी में हाथ डाले और पानी भरा तो इतनी ही देर मे एक मगरमच्छ तेजी से वहां आया और सरवन को पानी में खींच ले गया। वहां कुछ लोग और भी थे। उन्होनें तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोर बुलाए... लेकिन रात तक सफलता नहीं मिली। आज सवेरे फिर से सरवन की तलाश की गई और उसकी लाश के कुछ अंश बरामद कर लिए गए।
इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले करौली में चंबल नदी में पिछले कुछ सालों में पंद्रह लोग लापता हुए हैं, उनमें से बारह की लाशें कटी फटी हालत में मिल चुकी है। तीन अभी भी लापता हैं। यानि तीन को तो पूरी तरह से मगरमच्छ खा गए और बाकि बारह के शरीर के अधिकतर अंगों को उन्होनें निवाला बना लिया।
इसे भी पढ़े- रात के अंधेरे में दबे पांव आया ब्लैक पैंथर, बिना किसी आहट के किया अटैक, वीडियो में सुनाईं दी सिर्फ चीखें