सार
राजस्थान के सीकर स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम में मेले का सफल आयोजन किया गया। इसके बाद एक बार फिर प्रदेश में मेले का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल यह मेला कैला देवी में किया जा रहा है। भक्तों के लिए राजस्थान रोडवेज करीब 300 से ज्यादा बसें चलाएगी।
करौली (karauli news). हाल ही में राजस्थान में बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला आयोजित हुआ। इसमें करीब 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अब इस भव्य मेले के बाद राजस्थान में एक और मेला आयोजित होने जा रहा है। जिसमें करीब 20 लाख श्रद्धालु दर्शन करेंगे। यह मेला है राजस्थान के करौली जिले में आयोजित होने वाला केला देवी मेला.....।
देशभर के लाखों भक्त पहुंचते है माता के दरबार में
जो 19 मार्च से शुरू होने जा रहा है। मेरे के दौरान यहां राजस्थान ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सहित देश के करीब 12 राज्यों से श्रद्धालु माता के दरबार में आते हैं। खाटू मेले की तर्ज पर इस मेले में भी श्रद्धालु पदयात्रा करते हैं। जिनकी सुविधा के लिए जगह-जगह भंडारी भी लगाए जाते हैं और रुकने की व्यवस्था भी की जाती है। इसके अलावा मंदिर और प्रशासन की तरफ से भी लोगों को खाने के पैकेट दिए जाते हैं।
1800 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 250 सीसीटीवी करेंगे निगरानी
इस बार मेले में पूरे मेला क्षेत्र को करीब 247 सीसीटीवी कैमरे से कवर किया गया है। ऐसे में मेले के दौरान होने वाली हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। इसके अलावा करीब 1800 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जगह-जगह श्रद्धालुओं के पैर दबाने वाली मशीन लगाई गई है।
मेले में भक्तों के सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज चलाएगा 300 बसें
वहीं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए राजस्थान रोडवेज ने करीब 320 स्पेशल बसें लगाई है। जो उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों से संचालित की जाएगी। मेरे मेले से 2 से 3 दिन पहले ही बसें संचालित होना शुरू हो चुकी है। इसके अलावा मेला खत्म होने के बाद भी यह करीब 2 से 3 दिन तक चलेगी।
इसे भी पढ़े- khatu mela 2023: कब से शुरू होगा खाटूश्यामजी का लक्खी मेला, भक्तों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?