Karauli News : राजस्थान में करौली जिले से पुलिस ने एक ऐसे साइको किलर गिरफ्तार किया है। जिसने एकतरफा प्यार में लड़की की ईयरफोन और पत्थर से हत्या कर दी। वजह वो युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन वो उसे मना कर चुकी थी।
Karauli Shocking Crime : राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। प्यार में मिली नाकामी आरोपी को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने पहले ईयरफोन की लीड से युवती का गला घोंटा और फिर पत्थर से उसका सिर कुचल डाला।
पहले दोस्ती और शादी की बात और फिर मर्डर
यह सनसनीखेज वारदात टोडाभीम के पास पाडला गांव की है। जानकारी के अनुसार, युवती और आरोपी के बीच पहले दोस्ती थी, लेकिन जब युवक ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवती ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान युवक ने आपा खो दिया और युवती की जान ले ली।
करौली पुलिस ने शुरू कर दी जांच पड़ताल
मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतका की मां खेत से चारा लेकर लौटी तो बेटी को आंगन में बेसुध हालत में पड़ी थी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा और थानाधिकारी कैलाश चंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टोडाभीम अस्पताल भिजवाया।
वारदात ने पूरे करौली इलाके में फैला दी सनसनी
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की और तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी को दौसा जिले से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
