सार
करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह ही हत्या के विरोध में राजस्थान में स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद रहेंगे। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कॉलेजों ने भी मैसेज भेजकर बच्चों को नहीं भेजने की अपील की है। सुरक्षा को देखते हुए 80 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।
जयपुर. राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को हुई करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। हांलाकि समर्थक और समाज के लोग शांति पूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं। सुखदेव सिंह के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है। इस हत्याकांड के बाद आज राजस्थान बंद का आह्वान किया गया था और आज सवेरे से बंद का असर भी शुरू हो गया है।
स्कूल कॉलेजों के मैसेज, आज बच्चों को नहीं भेंजे, आज बंद
प्रदेश भर में एक लाख से भी ज्यादा निजी स्कूल और दस हजार से भी ज्यादा सरकारी स्कूलों में बंद का असर देखने को मिल रही है। प्रदेश भर में अलग अलग निजी स्कूलों की समितियों के अध्यक्षों ने बंद के लिए कहा है और इस बंद का असर ये है कि देर रात से सवेरे तक स्कूलों की ओर से परिजनों को मैसेज भेज दिए गए हैं। स्कूल बसें और ऑटो नहीं चल रहे हैं। निजी कोचिंग और कॉलेज भी बंद हैं। राजस्थान पुलिस ने इस बंद के दौरान पूरे प्रदेश के जाब्ते को लगाने की बात कही है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत कई बड़े शहरों में आज सवेरे से ए श्रेणी की नाकाबंदी शुरू कर दी गई है।
सरकार नहीं, चीफ सेकेट्री करेंगी अपराध की समीक्षा
फिलहाल गहलोत सरकार जा रही है और बीजेपी सरकार आ रही हैं। सरकार के नेता या मंत्री फिलहाल नहीं बनाए गए हैं। यही कारण है कि चीफ सेकेट्री उषा शर्मा अपराध की समीक्षा के लिए तमाम जिलों के कलेक्टर और एसपी की वीसी के जरिए समीक्षा कर रही हैं। आज ग्यारह बजे जुटने का समय दिया गया है।
शूटर्स की पहचान हुई, पांच राज्यों में तलाश... जेलों में सर्च शुरू
इस हत्याकांड के बाद दो शूटर्स की पहचान कर ली गई है। एक रोहित है जो राजस्थान के मकराना का रहने वाला बताया जा रहा है और दूसरा नितिन फौजी है जो हरियाणा का निवासी है। दोनो के लिए पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली और राजस्थान में सर्च जारी कर दिया गया है। हरियाणा में सर्च सबसे ज्यादा किया जा रहा है। राजस्थान की जयपुर और बीकानेर सेंट्रल जेल में भी सर्च हैं। इन दोनो जेलों में लॉरेस और राेिहत गोदारा गैंग से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बंद हैं।
राजस्थान के कई शहरों जिनमें जयपुर, दौसा, उदयपुर, जोधपुर, राजसमंद, गंगानगर, सीकर, नागौर, चूरू, अजमेर समेत लगभग सभी शहरों में सवेरे से ही बंद शुरू हो गया है।