सार
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या का मामला तूल पकड़ने जा रहा है। इस मर्डर को पंजाब के सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कनेक्शन सामने आ रहे हैं। मूसेवाला के पिता ने इस को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जयपुर. राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भले ही आज उनके पार्थिव शरीर का पैतृक निवास पर अंतिम संस्कार होगा लेकिन इस घटना के खिलाफ राजस्थान में गहरा आक्रोश है। अब इस घटना पर बीते दिनों पंजाब में मारे गए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने भी आक्रोश जताया है।
सिद्धू मूसेवाला ने साधा निशाना
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है। इस पोस्ट को राजपूत कम्युनिटी के कई लोगों ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। आपको बता दे कि इस पोस्ट के जरिए सिद्धू मूसेवाला के पिता ने गैंगस्टर और सरकार पर निशाना साधा है।
पुलिस सुरक्षा पर उठाए सवाल
आपको बता दे कि करीब 10 महीने पहले ही राजस्थान सरकार को पंजाब पुलिस ने इनपुट दे दिया था कि संपत नेहरा और उसके साथी सुखदेव सिंह को मारने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई। घटना का विरोध कर रहे लोगों का भी यही कहना है कि 10 महीने बीत गए लेकिन पुलिस उन्हें सुरक्षा तक नहीं दे पाई ऐसे में कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में पुलिस की भी लापरवाही रही है।
गोगामेड़ी के हत्यारे अभी तक नहीं हुए गिरफ्तार
आपको बता दे कि इस घटना में रोहित गोदारा गैंग का नाम सामने आया है। वही पहले संपत नेहरा और रोहित गोदारा एक दूसरे के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वही इस पूरे मामले में अब तक पुलिस ने दो आरोपियों को आईडेंटिफाई तो कर लिया है लेकिन दोनों का ही कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी तरफ 72 घंटे के अंदर यदि राजस्थान पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो राजपूत समाज ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है।