सार

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय श्री हनुमंत कथा 14 मई तक चलेगी। कथा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए पांडाल में 500 कूलर और पंखे लगाए गए हैं।

सांचौर. राजस्थान के सांचौर में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है। देशभर में पर्ची वाले बाबा के नाम से मशहूर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस कथा का वाचन कर रहे हैं। इस कथा को सुनने के लिए लोगों कि इतनी ज्यादा भीड़ है कि करीब 90 बीघा एरिया में जर्मन टेक्नोलॉजी का टेंट लगाया गया है।

1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था

इस टेंट की सबसे खास बात तो यह है कि यहां एक साथ करीब 1 लाख लोग बैठ सकते हैं। यदि तेज बारिश भी होती है तो भी इस टेंट का कुछ नहीं बिगड़ने वाला है। आपको बता दे कि कथा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक का है।

पांडाल में लगे 500 कूलर पंखें

इस गर्मी के सीजन को देखते हुए इस टेंट के अंदर बैठने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं हो इसके लिए हवा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। पंडाल में करीब 350 पंखे और 150 कूलर लगाए गए हैं। वही पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए जो मंच तैयार किया गया है उस पर भी हाईटेक कूलर लगाए गए हैं।

2 किमी चलना पड़ेगा पैदल

कथा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए करीब 150 पुलिसकर्मी और 252 कर व्यवस्था में लगे हुए हैं। इस कथा में आने के लिए 2 किलोमीटर पहले ही पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग स्थल से कथा स्थल तक करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर श्रद्धालु पांडाल में पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़ें :  टीचर्स स्कूल में नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल, शिक्षा मंत्री ने लगाया प्रतिबंध, तत्काल आदेश जारी

14 मई तक चलेगी कथा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 10 मई से प्रारंभ हो गई है। जो 14 मई तक चलेगी। इस कथा में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : चले थे डॉक्टर बनने, पहुंच गए जेल, जानें डॉक्टर बनने के लिए भाईयों ने खेला क्या खेल