Khairthal Tijara Murder : खैरथल-तिजारा में एक महिला ने अपने पति गुड्डू (35) की बेरहमी से हत्या कर दी, फिर अपने जीजा अनुज के साथ फरार हो गई। शव पलंग पर कंबल से ढका मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Rajasthan Husband Killing Case : खैरथल-तिजारा (राजस्थान)। जिले के भिवानी इलाके की संतरा कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर आरोप है कि उसने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद अपने जीजा के साथ फरार हो गई। मृतक युवक की पहचान बिहार निवासी गुड्डू (35) के रूप में हुई है, जो किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस को युवक का शव कमरे के अंदर पलंग पर मिला, जिसके ऊपर कंबल डला हुआ था।

अंदर पलंग पर पति की लाश और जीजा साथ भागी पत्नी

 मामले की शुरुआत तब हुई जब मकान मालकिन ने देखा कि युवक की पत्नी सुबह-सुबह यह कहकर निकली कि उसका पति बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। उसने कमरे को बाहर से ताला लगाया और चली गई। कुछ देर बाद मकान मालकिन को शक हुआ तो उसने कमरे की झिरी से झांककर देखा। अंदर पलंग पर कंबल ढका हुआ शव दिखाई दिया, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बीवी ने पति को दी दहला देने वाली मौत

  • सूचना मिलते ही यूआईटी थाना पुलिस, एफएसएल टीम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। गले पर गहरी चोट और चेहरे की चमड़ी उखड़ी हुई थी, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि हत्या अत्यंत बेरहमी से की गई है। पुलिस ने मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
  • पड़ोसियों ने बताया कि मृतक की पत्नी बॉबी के साथ उसका जीजा अनुज भी कॉलोनी में ही रहता था, लेकिन घटना के बाद से दोनों गायब हैं। पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है। फिलहाल पत्नी और उसके जीजा की तलाश की जा रही है।
  • इस घटना से कॉलोनी और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग दबी जुबान में पति-पत्नी के झगड़े और जीजा की नजदीकी को हत्या की वजह बता रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।