सार

राजस्थान में ईडी की कार्रवाई के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने दिनेश खोड़निया के जयपुर के गणपति प्लाजा टावर में लॉकर दिखाए। कहा कि इसमें करोड़ों का काला धन रखा है। किरोड़ी ने कहा जबतक लॉकर नहीं खुलता वह यहीं धरने पर बैठे रहेंगे। 

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है। कांग्रेस और भाजपा लगातार प्रचार प्रसार में जुटी है लेकिन इसी बीच प्रदेश में ईडी की छापेमारी शुरू हो गई है। ईडी ने राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के करीबी लोगों पर करीब नौ जगह दबिश दी। जहां लगातार बीते दिनों हुए पेपरलीक मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। टीम ने यह कार्रवाई दिनेश खोड़निया, स्पर्धा चौधरी और अशोक जैन के ठिकानों पर की है।

आरोपी सुरेश ढाका की गर्लफ्रेंड हैं स्पर्धा चौधरी
स्पर्धा चौधरी पेपर लीक मामले में फरार चल रहे सुरेश ढाका की गर्लफ्रेंड हैं जबकि अशोक जैन एक कांग्रेसी नेता के करीबी दोस्त हैं। वहीं टीम ने जिस दिनेश खोड़निया के यहां रेड की है उसे लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

किरोड़ी ने दिखाए दिनेश खोड़निया के लॉकर
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जयपुर के गणपति प्लाजा टावर में दिनेश के 1100 करोड़ रुपए का काला धन छिपा हुआ है। इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा सभी मीडिया कर्मियों को अपने साथ गणपति प्लाजा लेकर गए और वहां बेसमेंट में रखे लॉकर्स दिखाए और कहा कि इन लॉकर्स में करोड़ों रुपए का काला धन है। इतना ही नहीं किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि जब तक इन लॉकर्स की जांच नहीं होती है तब तक मैं यही धरने पर बैठूंगा।

पढ़ें राजस्थान में क्यों पहली बार मोदी vs गहलोत?, क्या है इसकी वजह...क्यों दिग्गज नेता साइड लाइन

पेपर लीक मामले में ईडी फिर एक्टिव 
बीते दिनों पेपर लीक मामले को लेकर ईडी ने बाबूलाल कटारा, भूपेंद्र सारण सहित अन्य कई लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की थी। इनसे पूछताछ में लगातार कई नाम सामने आए जिसके बाद अब एक बार फिर राजस्थान में ईडी पेपर लीक मामले को लेकर एक्टिव हो चुकी है। हालांकि पूरे खुलासे के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी।