Kishangarh Murder Case: अजमेर के किशनगढ़ में पति रोहित सैनी ने अपनी प्रेमिका रितु सैनी और साथियों के साथ मिलकर पत्नी संजू देवी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने पति, प्रेमिका और एक नाबालिग समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

किशनगढ़ शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी प्रेमिका और अन्य साथियों के साथ मिलकर पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे हुआ किशनगढ़ मर्डर केस का खुलासा 

ASP दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि किशनगढ़ शहर थाना पुलिस को संजू देवी नामक महिला की हत्या के मामले की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि मृतका के पति रोहित सैनी और उसकी प्रेमिका रितु सैनी ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के दौरान उनके कुछ साथी भी शामिल थे। पुलिस ने जब गहराई से छानबीन की तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला।

पति-प्रेमिका के रिश्तों से बिगड़ा माहौल 

जानकारी के अनुसार, रोहित सैनी का शिवाजी नगर निवासी रितु सैनी से प्रेम संबंध था। पत्नी संजू देवी को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और इसी बात को लेकर परिवार में अक्सर झगड़े होते थे। कई बार विवाद इतना बढ़ गया कि रिश्तों में कड़वाहट साफ दिखाई देने लगी। पुलिस का कहना है कि पति और प्रेमिका ने मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसी के तहत उसकी हत्या कर दी गई।

अब आगे क्या करेगी किरशनगढ़ पुलिस

  • पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमिका रितु सैनी को शिवाजी नगर से दबोच लिया। वहीं, पति रोहित को भी अन्य आरोपियों के साथ हिरासत में लिया गया है। इस मामले में एक नाबालिग की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसे पुलिस ने पकड़ा है। फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
  •  ASP दीपक कुमार ने बताया कि यह पूरा हत्याकांड पति और प्रेमिका के अवैध संबंधों का परिणाम है। दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए संजू देवी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। वारदात में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है और पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

किशनगढ़ से अजमेर तक मर्डर की चर्चा

 इस घटना ने किशनगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैला दी है। लोगों का कहना है कि अवैध संबंधों के कारण एक महिला की जान चली गई और पूरा परिवार बिखर गया। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।