Kota News : बहू से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार हो गया है। महिला ने शिकायत दर्ज कराई और सोशल मीडिया वीडियो के बाद मामला सुर्खियों में आया। आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजा, जिससे इलाके में राजनीतिक विवाद गर्मा गया है। 

Rajasthan News : कोटा जिले में बहू से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा से जुड़े एक वरिष्ठ नेता की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मामला सामने आने के बाद से स्थानीय स्तर पर सियासी बयानबाजी और विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है।

55 साल के ससुर ने 25 की बूह के साथ की शर्मनाक हरकत

थाना क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी के अनुसार, 25 वर्षीय महिला ने 2 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि लगभग पखवाड़ा पहले रात के समय उसके 55 वर्षीय ससुर ने अशोभनीय हरकत की। पीड़िता के अनुसार, घटना के तुरंत बाद उसने अपनी सास को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया और बात को दबाने की कोशिश की।

पति जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था

शादी को सिर्फ छह महीने हुए पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को मात्र छह महीने ही हुए हैं और उसका पति जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। घटना के बाद वह मायके चली गई थी, लेकिन रिश्तेदारों और परिचितों की समझाइश के बाद वापस ससुराल लौटी। आरोप है कि वापसी के बाद भी आरोपी ससुर का व्यवहार नहीं बदला और इस कारण उसका मानसिक तनाव और बढ़ गया।

सोशल मीडिया से पूरे कोटा में चर्चा

  • मामले ने तब तूल पकड़ा जब पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पूरे घटनाक्रम को सार्वजनिक किया। वीडियो में उसने खुद के साथ हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया और न्याय की मांग की। इसके बाद स्थानीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
  •  घटना के बाद कांग्रेस के कई स्थानीय नेता पीड़िता के समर्थन में आ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता होने के कारण आरोपी पर कार्रवाई में देरी की जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

कोटा के कोर्ट में पेश हुआ आरोपी

पुलिस की कार्रवाई बढ़ते दबाव और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। बुधवार को उसे कोटा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी गहन जांच जारी रहेगी और पीड़िता के बयान के आधार पर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। इस घटना ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप को भी तेज कर दिया है। स्थानीय लोग अब देख रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह मामला किस दिशा में जाता है।