सार
राजस्थान के कोटा जिले में स्टूडेट्स के सुसाइड करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट को तनाव मुक्त करने और रिलेक्स करने के लिए कोटा कार्निवाल का आयोजन जल्द ही किया जाएगा।
कोटा। कोटा में सुसाइड के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते अब जिला प्रशासन ने भी इसे रोकने के लिए बीड़ा उठाया है। ऐसे में कोचिंग स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के लिए और उन्हें खुशनुमा माहौल देने के लिए प्रशासन की ओर से कोटा कार्निवल आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक ली गई जिसमें कार्निवाल आयोजन को लेकर चर्चा की गई।
छात्रों को तनाव मुक्त करने पर डिस्कशन
जिला कलेक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोचिंग और हॉस्टल संचालक सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से स्टूडेंट को तनाव मुक्त और खुशनुमा माहौल देने के तरीकों पर जोर दिया गया। छात्रों पर प्रेशर कम करने और उन्हें कैसे मोटिवेट किया जाए इस पर चर्चा की गई।
पढ़ें. कोटा में छात्रों में सुसाइड के बढ़ते मामलों पर नजर रखने बनेगी कमेटी, CM अशोक गहलोत ने दिए निर्देश
कार्निवाल आयोजन के लिए बनाई गई कमेटी
कुछ साल पहले भी जिले में कोटा कार्निवाल का आयोजन हुआ था। अब एक अंतराल के बाद अब फिर से ऐसा कार्यक्रम करने की तैयारी है। जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि पहले जैसे कोटा कार्निवल हुआ था उसी के तर्ज पर अब फिर से इसका आयोजन किया जा रहा है। एक कमेटी बनाई जाएगी और उसकी देखरेख में कोटा कार्निवल का कार्यक्रम होगा।
पढ़ें. कोटा में अब सुसाइड रोकेंगे डिवाइस वाले पंखे, इस साल 22 स्टूडेंट कर चुके हैं आत्महत्या
कार्निवाल में आएंगे भोजपुरी और पंजाबी सिंगर
कार्निवाल में पंजाबी और भोजपुरी सिंगर बुलाए जाएंगे। गीत संगीत के माहौल के साथ स्टूडेंट के लिए खेलकूद और मनोरंजन के तमाम साधन उपलब्ध रहेंगे। इस कार्निवाल का उद्देश्य ये है कि पढ़ाई का दबाव झेल रहे स्टूडेंट्स कुछ समय के लिए रिलेक्स महसूस कर सकें।
कलेक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि जहां तक सूइसाइड के मामलों का सवाल है तो उसके एक नहीं कई कारण होते हैं। व्यक्तिगत कारण का स्थाई निवारण होना बहुत ही मुश्किल होता है, लेकिन फिर भी प्रशासन का प्रयास है कि स्टूडेंट्स तनाव मुक्त वातावरण में रहें और पढ़ाई करें।