सार
कोटा लोकसभा सीट इन दिनों राजस्थान की हॉट सीट बनी हुई है। यहां भाजपा से मौजूदा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और कांग्रेस से प्रहलाद गुंजल मैदान में है।
कोटा. राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट इन दिनों राजस्थान की हॉट सीट बनी हुई है। यहां भाजपा से मौजूदा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और कांग्रेस से प्रहलाद गुंजल मैदान में है। बीती रात कांग्रेस प्रत्याशी अपने प्रहलाद अपने समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पर धरना देने बैठ गए। करीब ढाई घंटे बाद वह माने।
40 गिरफ्तार तो 1000 के घर पर पड़ा छापा
गुंजल का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के बीच पुलिस लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है। अब तक करीब 1000 कार्यकर्ताओं के घर पर छापा मारा गया। इतना ही नहीं 40 कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया। प्रह्लाद ने कहा कि कोटा के आईजी रविदत्त गौड़ भाजपा के एजेंट बने हुए हैं जो उन्हें के इशारों पर काम कर रहे हैं।
'ओम बिरला के इशारे पर चलती कोटा पुलिस'
प्रहलाद के धरने की सूचना मिलने के बाद एसपी अमृता दुल्हन भी मौके पर पहुंची जिन्होंने आश्वासन दिया कि मतदान होने तक ऐसी किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। इतना ही नहीं जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके मामलों की भी जांच की जाएगी। आपको बता दे कि प्रहलाद पिछले लंबे समय से कहते आ रहे थे कि कोटा में पुलिस ओम बिरला के इशारे पर काम कर रही है।
कोटा लोकसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट बनी
आपको बता दें की प्रह्लाद ने पहले विधानसभा चुनाव में तत्कालीन नगरीय निकाय मंत्री शांति धारीवाल के सामने चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार कांग्रेस में शामिल होकर वह लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि इस हॉट सीट पर चुनाव का परिणाम क्या रहता है।