सार
कोटा (राजस्थान). कोटा जिले के तलवंडी इलाके से हैरान करने वाली खबर है । 70 साल के बुजुर्ग के पेट में से 6000 से ज्यादा स्टोन निकले हैं । उनकी साइज राई के दाने से लेकर मूंग और चने की दाल जितनी थी । इन्हें गिनने में स्टाफ को ढाई घंटे से ज्यादा का समय लगा। बुजुर्ग काफी दिन से पेट दर्द और उल्टी से परेशान थे। निजी अस्पताल के डॉक्टर ने चेकअप किया तो पता चला पित्त अपनी ओरिजिनल साइज से डेढ़ गुना तक फैला हुआ है। उसके बाद इसकी सर्जरी की गई।
बुजुर्ग को एनेस्थीसिया देकर पेट से निकाले इतने सारे पत्थर
तलवंडी इलाके में निजी अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर जिंदल का कहना है । मरीज कई दिन से परेशान थे । सोनोग्राफी में पता चला पित्त की साइज 12 बाई 4 सेंटीमीटर है, जबकि स्वस्थ पित्त करीब 7 सेमी के आसपास का होता है । मरीज को कल सर्जरी के लिए बुलाया गया, इससे पहले उन्हें एनेस्थीसिया दिया गया । उसके बाद दूरबीन की मदद से सर्जरी की गई और करीब 1 घंटे में 6110 से भी ज्यादा स्टोन निकले गए । इन सभी स्टोन को एक पैकेट में रखकर स्टाफ को दिया गया । उन्हें गिनने में करीब ढाई घंटे का समय लगा।
पित्त की थैली में भर गए थे स्टोन
डॉक्टर जिंदल ने कहा कुछ महीने पहले एक और मरीज इसी तरह के आए थे ।वह 45 साल के थे और उनकी पित्त की थैली में से करीब 5000 स्टोन निकले थे। डॉक्टर ने कहा खाने-पीने में गड़बड़ी , व्यायाम नहीं करने और अन्य कई कारण से इस तरह से पित्त की थैली में स्टोन हो जाते हैं । जिससे काफी परेशानी होती है । लेकिन अब बुजुर्ग पूरी तरह स्वस्थ है और अब उन्हें पित्त की थैली में स्टोन की समस्या कभी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें-पिता ने एक बेटे के लिए दूसरे बेटे को 20 हजार में बेच दिया, बेबसी रूला देगी