सार

राजस्थान के कोटा में एक मदरसे में बड़ा एक्सीडेंट हो गया। जहां अचानक इलेक्ट्रॉनिक ब्लास्ट और करंट की वजह से चार बच्चे झुलस गए। मासूम चीखते हुए छत पर गिर पड़े। इस घटना के बाद इलाके में कोहरम मच गया। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर से बड़ी खबर सामने आई है। कोटा जिले में एक मदरसे में आज दोपहर में बड़ी घटना घटी है। जहां खेल रहे बच्चों को करंट लग गया। इसमें 4 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे को कुछ देर के बाद छुट्टी दे दी गई है । पूरे इलाके में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है। बच्चों के परिजनों की चीख-पुकार मच गई। खबर लगते ही पुलिस पहुंची और मामले को काबू में लिया।

तेज धमाके की आवाज आई और चारों बच्चे छत पर गिर गए

दरअसल. यह मामला दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित वाक्य नगर का है। जहां एक मदरसे की छत पर खेल रहे बच्चे 33 केवी बिजली की लाइन के संपर्क में आ गए। पानी साफ करने वाले वाइपर से खेल रहे इन बच्चों का वाईपर अचानक बिजली के तार को छू गया था। एक बच्चा उससे चिपक गया अन्य तीन बच्चों ने से छुड़ाने की कोशिश की, तो तीनो भी बिजली के करंट की जद में आ गए । उसके बाद तेज धमाके की आवाज आई और चारों छत पर गिर गए। फिर बिजली चली गई।

मासूम बच्चे एक-दूसरे से जा चिपके और चीखते रहे

चारों बच्चे मदरसे की छत पर चीखते पुकार मचाते है गिर गए, इसकी सूचना जैसे ही मदरसे में अन्य लोगों को मिली तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई । पुलिस ने बताया कि मदरसा मदीना फैजाने अत्तार में हादसा हुआ है। करंट की चपेट में आने से 16 साल का अरमान , 15 साल का मोहम्मद और 19 साल का जरियान गंभीर झुलस गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों को नजदीक ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां पर तीनों का इजाल जारी है। एक अन्य बच्चे को एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कोटा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। स्थानीय कांग्रेसी नेता भी घटना की जानकारी जुटा रहे हैं। पुलिस भी अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रही है।