सार

राजस्थान के कोटा शहर से लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। छात्र पढ़ाई के चलते इस कदर डिप्रेशन में आ रहे हैं कि वह मौत के गले लगाने पर मजबूर हो जाते हं। अब नीट की एक छात्रा ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

कोटा. देशभर में नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद अब नंबरों को लेकर विवाद बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं इस बार नंबरों की प्रक्रिया को लेकर। लेकिन इस विवाद के बीच खबर कोटा जिले से है। कोटा में एमपी के रीवा से एक साल पहले आई बगिशा ने सुसाइड़ कर लिया। पांचवी मंजिल पर रेंट पर रह रही बगिशा नौंवी मंजिल पर पहुंची। वहां लॉबी में आ गई और खिड़की पर चढ़ गई। पास वाले रूम में रहने वाली लड़की को कुछ डाउट हुआ, उसने बगिशा को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उसके सामने ही कूद गई। उसकी जान चली गई। फुटेज अभी कुछ देर पहले सामने आया है जो रौंगटे खड़े करने वाला है।

एमपी के रीवा से कोटा आई थी छात्रा

दरअसल, बगिशा एक साल से तैयारी कर रही थी। नीट का परिणाम आने बाद उसके कम नंबर आए थे और इसी कारण तनाव में थी। बेटी तनाव नहीं ले और पढ़ाई पर ध्यान दे इसी कारण हार्ट पेशेंट मां कुछ समय से उसके साथ रह रही थी। छोटा भाई पार्थ भी बहन के साथ ही रह रहा था। वह 11वीं का छात्र है। पिता एमपी के रीवा में रह रहे हैं और वहीं उनका काम है।

मरने से पहले भाई से की थी यह आखिरी बात

बुधवार को बगिशा घर गई। मां सो रही थी और भाई पढ़ाई कर रहा था। शाम को उसने भाई को कहा कि वह कुछ देर में डाउट क्लास जाकर लौट आएगी। उसके कुछ देर के बाद उसकी लाश मिली। जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि वह पांचवी मंजिल पर रह रही थी। फुटेज में कूदती दिख रही है।