सार

राजस्थान के कोटा शहर में NEET और IIT की तैयारी करने हर साल लाखों स्टूडेंट आते है। जिसमें से पढ़ाई के प्रेशर के चलते कई छात्र सुसाइड कर लेते है। अब राजस्थान पुलिस ने इस पहल को रोकने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की है। जो बच्चों की आत्महत्या को रोकेगी।

कोटा (kota News). राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में हर साल NEET और IIT के एग्जाम में लाखों स्टूडेंट्स तैयारी करने के लिए आते हैं। लेकिन पढ़ाई के प्रेशर के चलते यहां हर महीने औसतन दो से तीन स्टूडेंट आत्महत्या भी कर लेते हैं। क्योंकि वह अपनी परेशानी किसी को पता नहीं पाते और धीरे-धीरे तनाव में आकर सुसाइड ही उनके पास आखिरी रास्ता बचता है। लेकिन अब इस पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस ने एक नई पहल की है।

कोटा में सुसाइड रोकने की पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल

राजस्थान पुलिस ने कोटा के अभय कमांड सेंटर पर एक स्टूडेंट सेल की शुरुआत की है। जो 24 घंटे चलेगी। अलग-अलग पुलिसकर्मी इसमें आठ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे। 9530442778 इस सेल का टोल फ्री नंबर होगा। जो 24 घंटे चालू रहेगा। इस पर फोन करके स्टूडेंट जिनमें छात्र या छात्रा कोई भी हो वह अपनी समस्या को बता सकता है। उसका टीम जल्द से जल्द निवारण करने के लिए प्रयास करेगी।

राजस्थान पुलिस का अभय कमांड सेंटर लेगा मोटिवेशनल सेमिनार

इतना ही नहीं इस सेल के द्वारा लगातार अलग-अलग कोचिंग में मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। जिससे कि बच्चों का तनाव दूर किया जा सके। वहीं इसमें जो स्टूडेंट शिकायत दायर करेंगे उससे उच्च अधिकारियों और स्टूडेंट्स की कोचिंग को अवगत करवाकर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

टेंशन में रहने वाले स्टूडेंट की करेंगे काउंसलिंग

वहीं दूसरी तरफ पुलिस तनाव ग्रस्त स्टूडेंट्स को चिन्हित भी करेगी जो किसी परेशानी में हो। इसके बाद बताए गए स्टूडेंट की लिस्टिंग करके उनकी काउंसलिंग भी की जाएगी। इसके साथ ही यह सेल इस बात का भी ध्यान रखेगी की हॉस्टल मालिक और मैनेजर स्टूडेंट के परिजनों से लगातार कांटेक्ट में है या नहीं। इसके अलावा हॉस्टल में हो क्या रखा है उस पर भी पूरी नजर रखी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में बिहार के स्टूडेंट ने किया सुसाइड: NEET में हो गया था फेल, मौत से पहले दिल्ली जाकर आया था युवक