सार
राजस्थान की एजुकेशन सिटी यानि कोटा शहर से एक बार फिर सुसाइड की खबर सामने आई है। आत्महत्या से कुछ समय पहले ही उसने NEET की एग्जाम दी और वह फेल हो गया था। इस दौरान वह दिल्ली में था वहां से वापस आने के बाद युवक ने मौत को गले लगा लिया।
कोटा (kota News). राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में एक बार फिर स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है। स्टूडेंट ने सुसाइड अपने कमरे में ही किया। जब उसने दोस्तों और परिवार वालों का कई घंटों से फोन नहीं उठाया तो उन्हें पूरे मामले का पता चला। जिसके बाद उन्होंने उसके कमरे पर आकर देखा तो स्टूडेंट का शव पड़ा मिला। दरअसल युवक हाल ही में 2 दिन पहले जारी हुए नीट के रिजल्ट में फेल हो गया था। ऐसे में प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि परेशान होकर या फिर तनाव में आकर उसने सुसाइड किया हो।
बिहार का युवक कोटा में रहकर कर रहा था NEET की तैयारी
मृतक के बिहार का रहने वाला रोशन 21 है। जो बीते करीब 7- 8 महीने से कोटा में ही महावीर नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। हाल ही में जारी हुए नीट के रिजल्ट में उसके 400 से भी कम नंबर आए थे। हालांकि वह बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली चला गया था। जहां तक बीती शाम ही लौटा था। जिसने आने के बाद यह सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस को अभी मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि तनाव में आने के कारण यह सुसाइड किया गया है। मामले में परिजनों ने मांग की है कि स्टूडेंट्स के लिए कोचिंग संस्थान मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित करवाए जिससे कि स्टूडेंट तनाव में नहीं रहे। इसके अतिरिक्त रोशन की मौत की पूरी जांच हो।
कोटा में स्टूडेंट के सुसाइड करने की वजह शॉकिंग
यदि बात करें सरकारी आंकड़ों की तो राजस्थान में कोटा जिले में बीते 1 साल में करीब दो दर्जन से ज्यादा सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं। ज्यादातर सुसाइड में एक ही कारण सामने आता है कि स्टूडेंट पर पढ़ाई का प्रेशर था। हालांकि राजस्थान हाईकोर्ट ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की हुई है। ऐसे में प्रशासन और कोचिंग संस्थानों को आपस में समन्वय स्थापित करके कोचिंग में काउंसलिंग सेशन आयोजित करवाना, मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित करवाना जैसे कई प्रोग्राम करने पड़ते हैं।
इसे भी पढ़ें- कोटा में फिर गई एक जानः नहाने गए NEET स्टूडेंट की बाथरूम में मौत, सुसाइड या हादसा उलझी गुत्थी