सार
राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा शहर में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुए हादसे का मामला आज भड़क गया है। हजारों की संख्या में लोग हाइवे जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है। पुलिस और प्रशासन समझाने का प्रयास कर रहा। ट्रैफिक करना पड़ा डायवर्ट।
कोटा (kota news). कोटा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान करंट की चपेट में आने के बाद जान गंवाने वाले तीन युवकों की मौत के बाद मामला गर्मा गया है। लाशें उठाने से परिजनों ने इंकार कर दिया है और सरकार से मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन पर उतर आए हैं। हाइवे जाम कर दिए हैं और सड़कों पर बैठ गए है। कई थानों की पुलिस मौके पर है और दोनो ओर से आने वाले वाहनों को खेतों से निकाल रही हैं। पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। कोटा ग्रामीण में स्थित इटावा थाना इलाके का यह पूरा मामला है।
इस तरह से हुआ दर्दनाक हादसा
दरअसल कोटा के इटावा इलाके में सुल्तानपुर क्षेत्र के कोटडा दीपसिंह गांव में कल शाम बड़ी घटना हुई। रामवनमी की शोभायात्रा गांव से होकर गुजर रही थी। इस दौरान व्यायाम शाला के युवक करतब दिखा रहे थे। इसी दौरान एक युवक चक्रनुमा एक गोल छल्ले से करतब दिखा रहा था। लोहे का ये छल्ला करीब दो मीटर व्यास का था। अचानक वह उपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन में फंस गया। हाइटेंशन लाइन बेहद नीचे थे। लाइन में फंसे छल्ले को निकालने के लिए लकड़ी के डंडों का सहारा लिया गया लेकिन बात नहीं बनी। उसके बाद सात युवकों ने पिरामिड बनाकर छल्ले को नीचे उतारा तो इस दौरान उसमें करंट फैल गया। महेन्द्र, ललित और अभिषेक नाम के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य अस्पताल में भर्ती है।
देखिए मौत का लाइव वीडियो.....
सरकार और बिजली विभाग से की जा रही मुआवजे की मांग
इस घटना के बाद अब परिजनों ने आज हिंदु संगठनों के साथ मिलकर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया हैं। बडौद इलाका जो कि नजदीक ही है... वहां पर सड़कों पर हिंदु संगठनों से जुड़े लोग बैठ गए हैं। उनकी सरकार से मृत परिवार के सदस्यों के लिए नौकरी की मांग है और बिजली विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। समझाईश चल रही हैं। तीनों के परिजनों ने लाशें उठाने से इंकार कर दिया हैं शव मुर्दाघर में रखे गए हैं।
इसे भी पढ़े- एजुकेशन सिटी कोटा से बड़ी खबरः रामनवमी के जुलूस में फैला करंट, 3 राम भक्तों की जीवन लीला हो गई समाप्त, 4 गंभीर