सार
राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। जहां जहरीली गैस की वजह से रिश्ते में लगने वाले दो भाइयों की मौक पर मौत हो गई। दोनों एक साथ चारपाई पर सोए थे, लेकिन सुबह तक लाश बन गए।
बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । बूंदी जिले में आज सवेरे दो युवकों की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। दोनों ईट भट्टे पर काम करते थे । दोनों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । लेकिन प्राथमिक जांच के आधार पर दोनों की मौत जहरीली गैसों से होना सामने आ रहा है। बूंदी जिले की तालेड़ा थाना पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
दोनों आपस में रिश्ते के भाई होते थे
तालेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सब्तीजा रोड पर ईट भट्टों पर कल्याण मीणा और राम लक्ष्मण मीणा काम करते थे । यहां अन्य मजदूर भी काम कर रहे थे। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। ईंटभट्टा के नजदीक ही दोनों रात में चारपाई डालकर सोते थे। देर रात भी चारपाई डालकर दोनों सोए थे , लेकिन आज सवेरे 8:00 बजे तक भी दोनों नहीं जागे।
घटना से इलाके में मचा हड़कंप
मज़दूरों ने मालिक को सूचना दी । मालिक ने तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा गुमानपुरा पंचायत इलाके में मोईपूरा गांव के ईट भट्टे पर यह घटना हुई है । दोनों मोईपूरा गांव के ही रहने वाले थे और आपस में भाई थे । मौत के कारण की जांच शुरू कर दी गई है।