सार
बेटी की शादी होते ही लड़की के घरवाले उसे लेकर चले गए। उन्होंने बेटी को भेजने के लिए ऐसी शर्त रखी, जिसे पूरी करना अच्छे अच्छे के बस की बात नहीं थी। इसी बीच दूल्हे का शव एक पुलिया के समीप मिला। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से खबर है। कोटा में रहने वाले 22 साल के रिंकू की लाश चंबल नदी के नजदीक मिली है। उसकी शादी 22 दिन पहले हुई थी और शादी के 2 दिन बाद से ही वह भयंकर तनाव में था। रिंकू के छोटे भाई सागर ने रिंकू की पत्नी, सास, ससुर और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
घर में चल रही थी खींचतान
कुल्हाड़ी थाना पुलिस ने बताया चंबल नदी के पास छोटी पुलिया के नजदीक दो दिन पुराना शव मिला था। उसकी पहचान करने पर पता चला वह विज्ञान नगर इलाके में रहने वाला रिंकू साहू था। उसके घर पहुंचे तब परिवार में आपसी खींचतान की बात सामने आई।
मृतक के भाई ने किया खुलासा
रिंकू के छोटे भाई सागर ने पुलिस को बताया कि भैया की शादी 22 दिन पहले ही हुई थी। शादी में भी भाभी के परिवार के लोगों ने कुछ ऊच नीच की थी। लेकिन उस समय जल्दी में शादी हो गई। लेकिन शादी के दो दिन बाद ही भाभी के परिवार की महिलाएं आई और भाभी को अपने साथ ले गई। कुछ दिन के बाद फोन आया और कहा गया कि जब तक 7 तोला सोना और मकान को दुल्हन के नाम नहीं किया जाता तब तक वह वापस नहीं लौटेगी।
पहले ही 2 लाख दे चुका था भाई
सागर ने पुलिस को बताया कि भैया ने कुछ दिन पहले भाभी के परिवार को 200000 रुपए दिए थे। इसके लिए अपनी गाड़ी गिरवी रखी थी, साथ ही दादा के कुछ चेक भी रखे थे। तब जाकर यह 200000 रुपए का इंतजाम हुआ था। इसका खुलासा कुछ दिन पहले जब हुआ तब पैसे मांगने वाले लोग घर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : 5 बेटियों को मां ने दिया 11 करोड़ का उपहार, देशभर में हो रही इस शादी की चर्चा
शादी वाले दिन भी टेंशन में था रिंकू
परिवार का कहना था शादी वाले दिन से ही रिंकू टेंशन में था। लेकिन किसी को पता नहीं था वह इतना बड़ा कदम उठाएगा। फिलहाल परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रिंकू की पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने सुसाइड के लिए उकसाने, मानसिक प्रताड़ना करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : मौलाना के मोबाइल में थी 500 अश्लील वीडियो, 16 साल के बच्चों से जबरदस्ती करता था अननेचुरल सेक्स