Kota में एक सड़क हादसे में बेटे का पहला जन्मदिन मनाने के कुछ घंटे बाद पिता की मौत हो गई। बाइक चालक किशोर सागर तालाब रोड पर दुर्घटना का शिकार हुआ। स्ट्रीट लाइट की कमी और तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। 

Kota Road Accident : कोटा शहर में मंगलवार देर रात हुए एक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बेटे का पहला जन्मदिन मनाने के महज तीन घंटे बाद एक पिता की मौत हो गई। हादसा नयापुरा थाना क्षेत्र के किशोर सागर तालाब रोड पर हुआ। जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय कमल सुमन अपने बेटे कार्तिक का पहला जन्मदिन मनाने के बाद देर रात करीब 11 बजे अपने दोस्त को टिफिन देने के लिए घर से निकले थे। दोस्त के घर तक टिफिन पहुंचाने के बाद वह रात करीब 2 बजे वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अचानक फिसल गई और डिवाइडर से सिर टकराने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पलभर में खुशियां मातम में बदलीं

  • राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना घटना होते ही वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश अवस्था में पड़े कमल को एम्बुलेंस से एमबीएस अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल कमल के पिता राजेश सुमन ने बताया कि बेटे की शादी दो साल पहले हुई थी और वह सब्जी मंडी स्थित एक कैंटीन में काम करता था। घर लौटते समय हादसे की जगह उनके घर से महज तीन किलोमीटर दूर थी। परिजनों को जैसे ही हादसे की खबर मिली, घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
  • पोस्टमार्टम से इनकार नयापुरा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उनकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को परिजनों को सौंप दिया।

कोटा के लोगों ने बताया क्यों हुआ हादसा

शहर में बढ़ रहे सड़क हादसे स्थानीय लोगों का कहना है कि किशोर सागर रोड पर स्ट्रीट लाइट की कमी और रात में तेज रफ्तार से वाहन चलाना हादसों का बड़ा कारण है। कुछ समय पहले भी इसी इलाके में एक बाइक सवार की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञ मानते हैं कि कोटा जैसे शहरों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। वहीं, स्थानीय प्रशासन को भी ब्लाइंड स्पॉट हटाने और सड़क पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की जरूरत है।