Kota shocking crime : शिक्षानगरी कोटा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में महिला वकील को गोली मार दी, इसके बाद खुद के सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इस घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Kota shocking crime : राजस्थान के कोटा शहर से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों और मानसिक तनाव को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार देर रात आरकेपुरम क्षेत्र में एक युवक ने पहले महिला वकील को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। महिला वकील की हालत गंभीर है। कोटा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मरने के बाद भी खोपड़ी में फंसी रही गोली
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान करण गुर्जर के रूप में हुई है। वह 32 साल का था। वह महावीर नगर कोटा का रहने वाला था। हालांकि मूल रूप से वह कोटा के कैथून कस्बे का निवासी था। बताया जा रहा है कि कल रात जब पूर्वा शर्मा अपनी स्कूटी से मुकुंदरा वन विभाग की चौकी के नजदीक सुनसान इलाके से गुजर रही थी, इस दौरान पीछा कर रहे करण ने पूर्वा को गोली मारी थी। उसके तुरंत बाद ही करण ने खुद को भी गोली मार ली। करण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पूर्वा की हालत बेहद गंभीर है। बताया जा रहा है कि उसके सिर में गोली फंसी हुई है।
कोटा जिला न्यायलय में प्रैक्टिस करती थी वकील
इस पूरी घटना के बारे में वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पूर्वा के स्कूटर पर एडवोकेट का स्टीकर भी लगा हुआ है। पूर्वा जिला न्यायलय में प्रैक्टिस करती थी। वह फिलहाल बयान देने के हालात में नहीं है। सामने आ रहा है कि दोनों के बीच तीन चार साल से कनेक्शन था। करण गुर्जर अपराधिक प्रवृति का युवक है और उस पर कोटा में ही कई केस दर्ज हैं। संभव है कि किसी केस के सिलसिले में ही उसकी पहचान पूर्वा से हुई थी।
करण के बुलाने पर ही पूर्वा आई थी…
पुलिस ने मौके से देसी कट्टा बरामद किया है। यह भी जानकारी मिली है कि करण की मां को भी पूर्वा और करण के बारे में जानकारी थी। पुलिस उनके भी बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है। फोरेसिंक टीम भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि संभव है देर रात करण के बुलाने पर ही पूर्वा आई थी, उसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई और यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ।
