सार
राजस्थान की एजुकेशन सिटी कहे जाने वाले कोटा शहर से दिल झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां नीट की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा ने 10 मंजिला इमारत से छलांग लगा सुसाइड कर लिया। रूम में मिले सुसाइड नोट में सभी के लिए लिखे सिर्फ दो शब्द लिखे- गुड बाय।
कोटा (kota). राजस्थान के कोटा शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक बार फिर परीक्षा का लोड नहीं झेल पाए एक स्टुडेंट ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दरअसल नीट की तैयारी कर रही 17 साल की नाबालिग ने 10 मंजिल इमारत से कूदकर सुसाइड कर लिया। मामले की जांच शहर की सर्किल पुलिस अधिकारी कर रहे है।
नीट की तैयारी कर रही थी छात्रा
दरअसल प्रदेश के ही बाड़मेर जिले के चोहटन गांव की रहने वाली युवती कोटा शहर में रहकर कोचिंग कर रही थी। वह यहां पर नीट की तैयारी कर रही थी। कोटा शहर में रुकने के लिए उसने लैंडमार्क सिटी में एक मल्टी में रूम लेकर रह रही थी। बुधवार की शाम वह अपने मल्टी को 10वें माले की छत पर जाकर छलांग लगा अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं छात्रा बिल्डिंग में अपने भाई और बहन के साथ रहकर ऑनलाइन कोचिंग ले रही थी। घटना के बाद से तीनों ही बदहवास हालत में है। वहीं आज सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर युवती की बॉडी परिजनों को सौंप दिया।
सुसाइड नोट में परिवार के लिए लिखे मात्र दो शब्द
मृतका युवती के पिता बैंगलूरू में काम करते है, जबकि मां हाउस वाइफ है और बाड़मेर में ही रहती है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वे भी कोटा सिटी पुहंचे। वहीं पुलिस ने छात्रा के रूम की छानबीन की तो उन्हें उसकी डायरी बरामद हुई। इस डायरी में उसका सुसाइड नोट लिखा हुआ था। डायरी के आखिरी पेज में उसने अपने माता पिता भाइयों और बहने के लिए केवल दो शब्द लिखे है। जिसमें उसने गुड बाय लिखा है। इसमें आत्महत्या की असली वजह नहीं लिखी हुई है। पुलिस सुसाइड के असली कारणों को पता करने में लगी हुई है।
जानकारी हो कि कोटा सिटी में स्टूडेंट द्वारा एग्जाम के प्रेशर में सुसाइड करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई युवक युवतियों ने परीक्षा के दबाव के चलते सुसाइड का रास्ता अपनाया। इसी साल की 29 जनवरी को 17 साल का युवक अपनी बालकनी से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका अभी भी इलाज जारी है। वहीं पिछले सप्ताह एक 20 सील की छात्रा ने अपने होस्टल की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी।
इसे भी पढ़े- सुसाइड सिटी बनती जा रही कोटा: छात्र-बोले दिल टूट रहा क्या करें...यह स्टोरी पढ़ कैंसिल कर देंगे मरने का प्लान