सार
राजस्थान के सीकर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक कलाकार की लाइव प्रोग्राम करते वक्त 11000 केवी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीकर. घटना राजस्थान के सीकर जिले की है। जरा सी लापरवाही और एक सेकेंड से भी कम समय में मौत हो गई। राजस्थान के सीकर जिले का यह वीडियो हैरान करने वाला है, किस तरह से 11000 केवी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की पलक झपकते ही जान चली गई। कुछ पल तो उसकी मौत को लोग कलाकारी समझते रहे, लेकिन जब उसके साथियों ने से संभाला तो पता चला उसकी जान चली गई।
धार्मिक घ्वज को बेलेंस कर डांस कर रहा था
दरअसल सीकर जिले में कल रात एक मेले का आयोजन किया जा रहा था। इस मेले नागौर जिले से कुछ लोक कलाकार आए थे। इनमें से एक कलाकार था 24 साल का रवीन्द्र नाथ....। वह धार्मिक घ्वज को बेलेंस कर डांस कर रहा था। इस धार्मिक ध्वज में लोहे का पोल लगा हुआ था जो कि उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से बस जरा से टच ही हुआ था.......। लेकिन पल भर में चिंगारी निकली..... करंट लोहे के पोल से होता हुआ रवीन्द्रनाथ के शरीर में पहुंचा और जमीन में चला गया। एक पल में ही रवीन्द्र की जान चली गई। आज सवेरे शव का अंतिम संस्कार किया गया है........।