सार

लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान में पहले फेज का वोट फ्रॉम होम आज से शुरू हो गया है। इस सुविधा के अतंर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को उनके घर जाकर मतदान कराया जाएगा।

जयपुर। लोक सभा इलेक्शन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सभी राजीतिक दलों के साथ ही सरकार और प्रशासन की ओर से भी चुनाव को लेकर काम तेजी पर है। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के पहले फेज में राजस्थान में आज से वोट फ्रॉम होम सुविधा के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में मतदान कर्मचारी घरों में जाकर बुजुर्ग व्यक्ति का मतदान कराएंगे। 

राजस्थान में 58 हजार से अधिक बुजुर्गों ने कराया रजिस्ट्रेशन
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी दी है कि प्रदेश में 58,000 से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं ने घर पर मतदान करने का विकल्प चुना है। इनमें से 35,542 लोगों ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

पढ़ें  लोकसभा चुनाव के बीच चिराग को लगा बड़ा झटका, LJP के 22 नेताओं ने छोड़ी पार्टी

85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए सुविधा
लोकसभा चुनाव में वोट फ्रॉम होम की सुविधा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए ऱखी गई है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व को अधिक विस्तार देने के लिए होम वोटिंग की भी शुरुआत की जाए। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले फेज में कुल 35,542 मतदाता में से 26,371 वरिष्ठ नागरिक हैं जबकि 9,171 दिव्यांग हैं। जबकि वोट फ्रॉम होम चुनने वाले कुल 58 हजार मतदाताओं में 43,638 वरिष्ठ नागरिक और 14,385 दिव्यांग हैं। 

विशेष मतदान दल कराएगा घर पर वोटिंग
राजस्थान में घरों में जाकर मतदान कराने के लिए स्पेशल वोटिंग यूनिट बनाई गई है। टीम को 4 अप्रैल तक मतदान कराने की ट्रेनिंग दी गई है। ये टीम राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों की उपस्थिति में डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान कराने के लिए रजिस्टर्ड वोटरों के घर जाएंगे। पहले फेज में 5 से 14 अप्रैल तक होम वोटिंग कराई जाएगी। वहीं दूसरे फेज की वोटिंग 14 से 21 अप्रैल तक होगी।