सार
राजस्थान से आए दिन लुटेरी दुल्हनों के कारनामों की खबर सामने आ रही हैं। इसके बाद भी लोग उनके चंगुल में फंस जाते हैं। अब झुंझुनू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन सुहागरात के वक्त ही दूल्हे को छोड़कर गायब हो गई।
सीकर. राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। झुंझुनू से 2.80 लख रुपए में शादी करके लाई दुल्हन सुहागरात के समय ही दूल्हे को चकमा देकर फरार हो गई। इतना ही नहीं वह घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी भी लेकर चली गई। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो उन्हें इस बात का पता चला। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूल्हा बार-बार यही कह रहा है कि इससे अच्छा होता मैं जिंदगीभर कुंवारा ही रहता।
हरियाणा से राजस्थान आई थी यह लुटेरी दुल्हन
मामले में पुलिस का कहना है कि बुहाना क्षेत्र के कुलदीप ने हरियाणा में अपने परिचित कंवर के जारी फिरोजपुर निवासी कमल के साथ शादी की। शादी के बदले 2.80 लाख रुपए दिए। इसके साथ ही कोमल को घर वालों ने सोने चांदी के जेवरात दिए। फिरोजपुर के कोर्ट में ही यह शादी हुई। इसके बाद 20 फरवरी को वह दुल्हन को लेकर घर पर आए। अगले दिन सुबह परिवार के लोग जागे तो कोमल घर से गायब मिली और जेवरात सहित नगदी भी।
दुल्हन ने फोन तक उठाना किया बंद
जब परिवार ने कंवर से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि लड़की तो अपने घर गई और फिर फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। मामले में कुलदीप ने कोमल, कंवर, नवदीप के खिलाफ लाखों रुपए के जेवरात हड़पने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। आपको बता दे कि राजस्थान में शादी के नाम पर ठगी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान के कई जिले में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि बेहद कम मामलों में पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाती है।