सार
मतदान के प्रति लोगों का रूझान बढ़ाने के लिए मतदाताओं को सोना, चांदी, मोबाइल, जूते, चप्पल, किराना, कॉस्मेटिक सहित अन्य सामग्रियों पर 5 से लेकर 30 प्रतिशत तक की बंपर छूट दी जा रही है। जिसका लाभ आप भी ले सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको वोट देना है।
जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान देशभर में कल पूरा हो गया है। कई राज्यों में इतने वोट गिरे कि सारे रिकॉर्ड टूट गए। कई राज्यों में इतने कम वोट गिरे की कम मतदान का भी रिकॉर्ड टूट गया। सबसे कम मतदान वाले राज्यों में बिहार और राजस्थान भी शामिल है। राजस्थान में कम मतदान होने के चलते अब चुनाव आयोग के साथ ही दोनों ही बड़ी पार्टियों की भी नींद उड़ गई है। अब वोटर्स के लिए फ्री की स्कीमें लाई जा रही हैं पहली बार......। राजस्थान में अभी दूसरे चरण का मतदान होना है।
12 सीटों पर 6 प्रतिशत कम हुआ मतदान
दरअसल राजस्थान में भी कल पहले चरण का मतदान हुआ है। राजस्थान में 25 लोकसभा सीट हैं। बारह पर मतदान हो चुका है। लेकिन मतदान प्रतिशत साल 2019 में हुए चुनाव से करीब पांच से छह फीसदी तक कम है। अब 26 अप्रेल को बाकि बची तेरह सीटों पर मतदान होना है, लेकिन इस दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब काम शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों में खूनी खेल, एक महिला के चक्कर में तीन मौत, राजस्थान से गुजरात तक सुर्खियों में ये केस
इन सामानों पर मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट
कई जिलों में अब जिला कलक्टर स्कीम ला रहे हैं वोटर्स के लिए। राजस्थान के टोंक जिले में 26 अप्रेल को वोटिंग होनी है। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मिठाई, किराना का सामान, मोबाइल फोन, एससेसरीज, सोना, चांदी, मैट्रेस, जूते, सैंडल, कूलर, पंखे, कास्मेटिक सामान, पिज्जा, बर्गर समेत कई उत्पादों पर पांच फीसदी से लेकर तीस फीसदी तक की छूट दी गई है। यह छूट 27 अप्रेल के लिए मान्य होगी। 27 अप्रेल को अंगुली पर लगी स्याही दिखाने के बाद यह छूट मिलेगी। टोंक जिले के 24 बड़े दुकानदारों ने यह छूट दी है। वहां जिला कलक्टर सौम्या झा हैं। उनके प्रयास के बाद यह काम हो रहा है।
यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों का गंदा खेल, बाहर गया पति तो पत्नी भानेज के साथ लगी सोने, जानिये फिर क्या हुआ...