सार

राजस्थान के अलवर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की ने खुलासा किया है कि जुनैद ने राहुल बनकर उसका कई सालों तक रेप किया। मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनाकर उसकी जिंदगी नरक बना दी।

अलवर. दिल्ली में ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली 24 साल की एक लड़की ने अलवर जिले के सदर थाने में जुनैद नाम के एक लड़के के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने, कई बार रेप करने और झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। आरोप भी लगाए गए हैं कि ₹800000 से ज्यादा रुपये लड़की, जुनैद को उसकी मदद के नाम पर दे चुकी है । जुनैद के पास उसके कई फोटो और वीडियो है जो निजी पलों के हैं । इन सभी को वायरल करने की धमकी देते हुए अब वह फरार है । पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

जुनैद ने राहुल बनकर हिंदू लड़की को प्यार के जाल में फंसाया

सदर थाना पुलिस ने बताया कि दिल्ली में रहने वाली लड़की की मुलाकात जुनेद नाम के लड़के से पिछले साल फरवरी में हुई थी। लड़की का कहना है कि अलवर में ही एक सामाजिक कार्यक्रम में उसके पहचान हुई थी और उसने खुद को राहुल प्रधान बताया था । उसके बाद इंस्टाग्राम के जरिए दोनों में बातचीत होने लगी और फिर दोनों मिलने लगे। लड़की ने कहा कि वह कई बार काम के सिलसिले में अलवर आई और इस दौरान जुनैद ने जबरन संबंध बनाए। उसका वीडियो बनाया और काफी समय तक उसे नहीं बताया । इस बीच उसने कहा कि वे लोग जल्द ही शादी कर लेंगे, ऐसा हुआ भी।

जुनैद ने लड़की की मांग भरी और बना लिया बीवी

कुछ समय बाद जुनैद ने लड़की की मांग भरी और उसे अपनी पत्नी बना लिया । दोनों कुछ समय तक साथ रहे ,लेकिन लड़की को जुनैद पर शक होने लगा। इस बीच जुनैद का परिवार जो कि अलवर का रहने वाला था, वह भी लगातार लड़की को फोन करता रहा और किसी ना किसी नाम पर उससे वे लोग रुपए लेते रहे ।

लड़का ही नहीं पूरा परिवार बन गया हिंदू

पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि वह जुनैद की बातों में आ गई, उसका परिवार भी हिंदू बन कर बातें करता था, उसे लगता था कि उसे अच्छा परिवार मिल गया है , लेकिन बाद में पता चला जुनैद पहले से ही शादीशुदा है। उसने झूठ बोलकर शादी की और अब धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा है । पीड़ित लड़की ने सदर थाना पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सबूत भी दिए हैं , इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

इस वजह से लड़की जुनैद के आ गई थी करीब

लड़की ने पुलिस को बताया कि जुनैत की आर्थिक स्थिति देखते हुए उसने खुद तो उसकी मदद की ही , इसके अलावा अपनी सहेलियों और परिवार के लोगों से ₹400000 और लेकर जुनैद को दे दिए। यह रुपए जल्द ही लौट आने की बात थी लेकिन अब उसने पैसा देने से भी इनकार कर दिया।