सार

राजस्थान के जयपुर में तेज रफ्तार दौड़ रही एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगी रेलिंग में जा लटकी, इस दौरान एक सरिया ड्राइवर की कमर से होता हुआ कंधे से बाहर निकल आया, इस कारण युवक की हालत बहुत गंभीर है।

जयपुर. राजधानी जयपुर में देर रात एक सनसनीखेज सड़क हादसा हुआ है। चमत्कारिक रूप से युवक की जान बच गई है, लेकिन वह होश में नहीं है। तेज रफ्तार कार फिल्म के अंदाज में पलटती हुई सरियों से बनी हुई रेलिंग में लटक गई। कार चलाने वाले ड्राइवर की कमर में सरिया घुसा और कंधा फाड़ते हुए बाहर निकल गया। बस की बॉडी बनाने वाले नजदीक ही रहते थे। वह इलेक्ट्रॉनिक कटर लेकर आए और उन्होंने कार काटी, उसके बाद दो सरिया काटे। तब जाकर ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। उसे जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 30 साल के लड़के का नाम सैफुल इस्लाम है। उसके दो दोस्त भी चोटिल हुए हैं। घटना देर रात 12:30 बजे जयपुर के आमेर थाना इलाके में स्थित नई माता मंदिर के नजदीक नेशनल हाईवे दिल्ली रोड की है।

पतंग जैसी लटक गई कार

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि लग्जरी कार हवा की रफ्तार से दौड़ रही थी। कार में तीन लड़के बैठे हुए थे। अचानक कार बेकाबू होते हुए करीब 25 फीट दूर जाकर लोहे के एंगल में जाग घुसी। फुटपाथ के नजदीक लगी लोहे की मोटी जालियों में यह एंगल लगाए गए थे।‌ कार एंगल में ऐसे फंसी जैसे पेड़ पर पतंग लटक रही हो।

जान बचाने में जुटी डॉक्टरों की टीम

सैफुल इस्लाम जो कि कार चला रहा था, वह बुरी तरह से घायल हो गया । उसके शरीर में लोहे के दो मोटे सरिये शरीर आर पार हो गए । उसे दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का कहना है फिलहाल सर्जरी की तैयारी कर रहे हैं।‌ शरीर के अंदर कई अंग फट गए हैं। जान बचना बहुत ही रेयर है। इस हादसे के बाद सिविल डिफेंस की टीम, आमेर थाना पुलिस की टीम और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे। उनकी मदद से करीब 1 घंटे के बाद सैफुल इस्लाम को कर से बाहर निकाला जा सका है।