सार

मध्य प्रदेश के रहने वाले चार दोस्त अपनी प्राइवेट गाड़ी से राजस्थान घूमने आए थे। उनके नाम संदीप, अभिषेक, अंजुल और प्रतीक है। लेकिन उनकी कार नाहरगढ़ का किला घूमते वक्त डेढ़ सौ फीट ऊंची खाई से नीचे आ गिरी।

जयपुर. राजस्थान में नाहरगढ़ की पहाड़ी पर घूमने आए कुछ दोस्त अस्पताल पहुंच गए हैं । वह एक कार में सवार होकर पहाड़ी तक पहुंचे थे और उसके बाद नाहरगढ़ का किला घूम कर वापस लौटते समय उनकी कार खाई में जा गिरी। पहाड़ पर जाने के लिए करीब 12 किलोमीटर का लंबा रास्ता है , जो घुमावदार है और वहां पर कार एवं अन्य वाहन जाने का मार्ग है। लेकिन उतरते समय जरा सी भी असावधानी मौत के मुंह तक ले जाती है।

मध्य प्रदेश के रहने वाले चार दोस्त राजस्थान घूमने आए थे

दरअसल मध्य प्रदेश के रहने वाले चार दोस्त अपनी प्राइवेट गाड़ी से राजस्थान घूमने आए थे। उनके नाम संदीप, अभिषेक, अंजुल और प्रतीक है। वे लोग राजस्थान में एंट्री करने के बाद कुछ जगह होते हुए सीकर स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन करने पहुंचे थे । खाटू श्याम जी के दर्शन करने के बाद सीकर के नजदीक स्थित जयपुर जिले में आए और जयपुर पहुंचकर उन्होंने जयपुर के पहाड़ों पर बने किलो में घूमने का प्लान बनाया।

चट्टानों से टकराती हुई कार चकनाचूर हो गई

जयपुर में दो किले पहाड़ियों पर स्थित है।‌ उनमें नाहरगढ़ और जयगढ़ का किला है। दोनों के लिए करीब 5 किलोमीटर दूरी पर पहाड़ी पर बने हुए हैं । चारों दोस्त अपनी कर से देर रात करीब 11:00 बजे नाहरगढ़ किले से नीचे उतर रहे थे, इस दौरान घुमाव पर कार अचानक बेकाबू हो गई और 150 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई। नीचे चट्टानों से टकराती हुई कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई ।

सीकर और जयपुर में घूमने के बाद बनाया था ये प्लान

देर रात ही इस बारे में किसी ने नाहरगढ़ थाना पुलिस और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । पुलिस ने जब तक मदद की तब तक संदीप कुमार गुप्ता की मौत हो चुकी थी। उसके तीन साथियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से अंजुल नाम के युवक की हालत बेहद गंभीर है । प्रतीक और एक अन्य की चोट आई है उनका इलाज कर दिया गया है । चारों दोस्त कई दिनों का टूर बनाकर राजस्थान में घूमने आए थे। सीकर और जयपुर में घूमने के बाद उनका जोधपुर और अन्य शहरों में जाने का प्लान था।