सार
राजस्थान में पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तमिलनाडु के करीब एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। उन पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। वह 50 लाख रुपए के सोने के मामले में 25 लाख रिश्वत मांग रहे थे।
अजमेर. राजस्थान से बड़ी खबर है। अजमेर जिले में अजमेर जिले की एसीबी टीम और लोकल पुलिस ने मिलकर बड़ा एक्शन लिया है। तमिलनाडु पुलिस के बारह पुलिसवालों को पकडा गया है लाखों रुपयों की रिश्वत लेने के आरोप में। सभी पुलिस वाले देर रात ट्रेन में बैठकर राजस्थान से बाहर जाने की तैयारी में ही थे, किस इस दौरान उनको रेलवे स्टेशन से ही दबोच लिया गया। अब उनके खिलाफ बड़ी धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। तमिलनाडु पुलिस के अफसरों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। वहां से भी पुलिस का एक दल लगातार अजमेर पुलिस के संपर्क में है।
50 लाख रुपए के सोने के मामले में 25 लाख रिश्वत मांग रहे थे...
एसीबी के अफसरों ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस के जवानों का एक दल करीब 50 लाख रुपए के सोने की चोरी के बाद बरामदगी करने के लिए अजमेर आया था। अजमेर में रहने वाले सोनिया सोनी और उसके पति पन्ना लाल सोनी से इस मामले में पूछताछ की जा रही थी। बताया जा रहा है कि उनका नाम भी एफआईआर में था और यह भी बताया गया कि उन्होंने चोरी का माल सस्ते दामों में खरीदा था। ऐसे में उनसे माल बरामद करने की तैयारी थी। लेकिन इस दौरान यह सामने आया कि पन्ना लाल और सोनिया से तमिलनाडु पुलिस ने नाम हटाने के लिए करीब पच्चीस लाख रुपए की मांग कर दी। रुपए नहीं देने की एवज में दोनो को उठा लिया और अपने साथ तमिलनाडु ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आ गए।
जो पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए उन्हें हिंदी तक नहीं आती
इसी बीच किसी तरह से इसकी सूचना एसीबी को दी गई तो एसीबी ने रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेप की कार्रवाई कर डाली। इससे पहले शिकायत की जांच की गई तो शिकायत सही निकली। ऐसे में अब लगातार इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल जो पुलिसकर्मी पकडे गए हैं उनमें से कुछेक को ही हिंदी आती है, इस कारण भी परेशानी हो रही है।