सार
जयपुर में शनिवार को ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि सब तहस-नहस हो गया। सड़क से लेकर रेलवे के पटरियों तक पानी पानी दिखाई दिया। 6 घंटे के दौरान 6 इंच बारिश हुई। सड़कों पर कई जगह दो फीट तक पानी भर गया। कई गाड़ियां पानी में तैरती नजर आईं।
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि सब तहस-नहस हो गया। सड़क से लेकर रेलवे के पटरियों तक पानी पानी दिखाई दिया। कई निचले इलाके में बने मकानों में रहने वाले लोगों से प्रशासन ने घर खाली करने के आदेश दिए। बारिश के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनको देखकर अंदाजा लागाया जा सकता है कि जयपुर में बारिश ने किस तरह कहर बरपाया होगा।
जयपुर की मूसलाधार बारिश ने सब कुछ हिला कर रख दिया
जयपुर में 6 घंटे के दौरान 6 इंच बारिश हुई। इस मूसलाधार बारिश ने सब कुछ हिला कर रख दिया। वहीं जयपुर में स्थित कानोता बांध 22 साल के बाद चादर चली , इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस अस्पताल में पानी भर गया। आलम यह था कि मरीजों के बेड तक पानी पहुंच गया। हालांकि समय रहते हुए पानी को बाहर निकाला गया।
सडकों पर पानी में बह गईं कई कारें
बता दें कि इतना पानी बरसा कि शहर के अधिकतर इलाकों में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सड़कों पर कई जगह दो फीट तक पानी भर गया। कई दुपहिया और चौपहिया गाड़ियां पानी में डूब गईं। वहीं कई तो सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में तैरती नजर आईं।
देखिए जयपुर में मूसलाधार बारिश के वीडयो