सार
सिरोही (राजस्थान). सिरोही जिले के अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे राहुल ने परीक्षा के तनाव के चलते जान दे दी। मंगलवार सवेरे उसने कॉलेज की छठी मंजिल से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोपहर में उसका शव मुर्दा घर लिया जाया गया और आज पूरी प्रक्रिया के बाद परिजन उसका शव लेकर रवाना हो गए।
राहुल को 8 साल पहले हुआ था कैंसर
आज परिवार के सदस्य जब सिरोही पहुंचे तो उन्होंने बताया कि राहुल भयंकर बीमारी यानी कैंसर को हरा चुका है, पाली जिले में रहने वाले राहुल को करीब 8 साल पहले कैंसर बीमारी हुई थी। लेकिन अपनी लगन और मजबूत मानसिक स्थिति के आगे उसने कैंसर को हरा दिया और पूरी तरह स्वस्थ हो गया उसके बाद पढ़ाई में उसकी मां फिर से लगने लगा
हमेशा हसंत-मुस्कुराता था बेटा…अब क्यों किया सुसाइड
राहुल के पिता रेशमा राम कंपाउंड हैं राहुल का एक बड़ा भाई और है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसकी मां खेती करती है। राहुल के पिता ने कहा वह हंसमुख स्वभाव का था और परेशान नहीं होता था, जब कैंसर से बीमार था तब भी वही हमें संबल देता था कि मैं जल्द ही सही हो जाऊंगा परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन उसने खुद सिर्फ एक पेपर बिगड़ने के बाद सुसाइड कर लिया।
राहुल का फार्मोकोलॉजी पेपर था वह बिगड़ गया था
सिरोही पुलिस ने बताया कि सोमवार को राहुल का फार्मोकोलॉजी पेपर था वह बिगड़ गया था इस बारे में उसने अपने दोस्तों से बातचीत की थी। दोस्तों ने कहा था कोई बात नहीं अगला पेपर सही से देना राहुल 2022 में मेडिकल कॉलेज में आया था और यह उसका सेकंड ईयर चल रहा था जवान बेटे की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है। आज उसके दोस्तों ने उसके लिए श्रद्धांजलि सभा भी रखी थी उसके बाद शव को लेकर परिजन पाली जिले के लिए रवाना हो गए।