सार
प्रतापगढ़. नए साल के पहले ही दिन राजस्थान एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में नवीं कक्षा के एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 31 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे की है। मृतक अपने पिता के साथ खेतों में काम करता था। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। आज उसका अंतिम संस्कार किया गया है। बच्चे के मरने के पीछे लव-अफेयर बताया जा रहा है।
छोटे भाई ने देखी पहली बार घटना
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वह पशुओं के लिए चारा लेकर घर लौटा और जब घर का गेट नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा। अंदर का नज़ारा देखकर वह सहम गया। उसका बड़ा भाई कमरे में रस्सी के सहारे फांसी पर झूल रहा था। उसने तुरंत शोर मचाकर परिजनों और पड़ोसियों को बुलाया।
प्रेम प्रसंग हो सकता है कारण
पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी दशरथ कुमार ने बताया कि पूरे घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई गई है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स खंगालने का काम शुरू कर दिया है ताकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह पता लगाई जा सके।
नए साल के पहले ही दिन पसर गया मातम
पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा शव आज सुबह मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है। परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। गांव में पसरा मातम इस घटना ने गांव के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक एक शांत स्वभाव का लड़का था और किसी तरह की परेशानी नहीं दिखती थी। परिजनों ने भी कहा कि वह अपने पिता के साथ खेतों में काम करता था और पढ़ाई में भी ठीक-ठाक था।