सार

जयपर में घर में घुसकर 14 साल की किशोरी से हैवानियत का मामला सामने आय़ा है। आरोपी ने किशोरी को इतना टॉर्चर किया कि वह मानसिक रोगी हो गई। मेंटल अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है।

जयपुर। राजधानी जयपुर से हैवानियत की एक और तस्वीर सामने आई है। यहां 14 साल की एक किशोरी के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी गई हैं। किशोरी को आरोपी ने इतना टॉर्चर किया वह मानसिक रोगी हो गई। किसी भी अंजान को देखते ही चीखने लगती है। परिवार के लोग उसए इलाज के लिए ले गए तो डॉक्टर्स ने मेंटल हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी। अब वहीं उसका इलाज चल रहा है।

पीड़िता के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
इस बीच अब परिवार ने आरोपी खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की जांच बिंदायका थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि वीरेन्द्र सिंह नाम के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पीड़िता के भाई ने इस मामले में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि परिवार में माता-पिता और तीन भाई-बहन हैं। 

पढ़ें नोट्स देने के बहाने छात्रा को रूम पर बुलाया, नशीली चाय पिलाकर किया रेप, विरोध पर सिगरेट से जलाया

14 साल की बहन के साथ हैवानियत
पीड़ित परिजन ने पुलिस को बताया कि वह बाहर काम करता है। 21 अगस्त को वह बाहर था। माता और पिता एवं बड़ी बहन भी अपने अपने काम से बाहर गए थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला वीरेन्द्र नाम का युवक जबरन घर में घुस गया। घर में 14 साल की सबसे छोटी बहन थी। उसने बहन के साथ हैवानियत की। उससे मारपीट की और गंभीर चोटें पहुंचाई। 

पढ़ें ऑटो में लिफ्ट देकर महिला से गैंगरेप, फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे धर दबोचे 2 आरोपी

रक्षाबंधन के दिन बिगड़ी तबीयत तो पता चला मामला
पीड़ित भाई का आरोप है कि उसने उसकी बड़ी बहन को भी उसने ऐसे ही बर्बाद किया था। पीड़िता ने डर के मारे किसी को इस बारे में जानकारी नहीं दी। रक्षाबंधन के दिन जब पीड़िता अपने भाई को राखी बांध रही थी, तो भाई ने उदास होने का कारण पूछा। इस पर बहन फूट फूट कर रोने लगी। कुछ देर के बाद उसे दौरे आने लगे और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। बाद में पता चला कि वीरेन्द्र सिंह इन सभी के लिए जिम्मेदार है। अब उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।