सार

राजस्थान में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। उसके बाद भी बीती रात बाइक सवार 18 किलो चांदी से भरे बैग लूटकर फरार हो गए।  सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे लुटेरों की तलाश में पुलिस जुटी है।

जयपुर। लुटेरों और चोरों से बचाने के लिए जयपुर शहर के तमाम बड़े ज्वैलर अपना सोने-चांदी का माल हर रोज घर ले जाते हैं ताकि दुकान में चोरी हो जाए कुछ खास नुकसान न हो। इसी तरह से मानसरोवर के एक बड़े ज्वैलर ने भी किया। लेकिन उनकी यह ट्रिक पूरी तरह से काम नहीं आ सकी। उन्होनें एक पल के लिए चांदी से भरे हुए बैग दुकान के बाहर रखे और वे उसी पल लूट लिए गए। मामला मानसरोवर थाने में दर्ज कराया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

मानसरोवर इलाके में ज्वैलर्स के साथ लूट
दरअसल मानसरोवर इलाका जयपुर का सबसे पॉश इलाका माना जाता है और यह इलाका शहर के अन्य क्षेत्रों से काफी बड़ा है। मानसरोवर के मांग्यावास इलाके में ज्वैलरी शोरुम के मालिक घनश्याम दास सोनी के साथ यह घटना हुई है। कल रात ही उन्होनें मामला दर्ज कराया है। सोनी ने पुलिस को बताया कि वे अपनी दुकान के बाहर आए थे और कार में ज्वैलरी रख रहे थे। दुकान से हर रोज चार बैग वापस घर लेकर जाते थे। इनमें सोने और चांदी के जेवर होते थे।

पढ़ें ईडी अधिकारी बन ज्वैलर के घर रेड डालने पहुंचे बदमाश, जानें फिर क्या हुआ

रिवाल्वर दिखाकर 18 किलो चांदी लूट ले गए बदमाश
रात नौ बजे जब दुकान से बाहर आए और दो बैग बाहर रखकर दो बैग अंदर से वापस लेने गए। सिर्फ एक पल के लिए ही बैग बाहर रखे थे और जैसे ही घुमकर देखा तो बाइक सवार दो लुटेरों ने दोनों बैग उठा लिए थे। उनमें से एक के हाथ में रिवाल्वर थी। इस रिवाल्वर को सोनी की कनपटी पर सटाया और धक्का देकर वे दोनों बैग लूटकर फरार हो गए। इन बैग में करीब 18 किलो चांदी थी जिसकी कीमत करीब तेरह लाख रुपए थी। इस घटना का फुटेज सामने आया है। चुनाव के चलते जयपुर में ही करीब बीस हजार से भी ज्यादा पुलिसवाले तैनात हैं। उसके बाद भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।