सार

18 जून को पूरी दुनिया फादर्स डे को सेलिब्रेट कर रही है। जहां बच्चे अपने पिता के लिए खास तोहफा दे रहे हैं। इसी बीच राजस्थान से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक डॉक्टर बेटी के पिता की चलती ट्रेन में आज ही के दिन मौत हो गई।

अलवर, खबर राजस्थान के अलवर जिले से है। देर रात 70 साल के एक व्यक्ति की चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी। वे जोधपुर के रहने वाले थे और दिल्ली में रहने वाली अपनी डॉक्टर बेटी से मिलकर वापस जोधपुर लौट रहे थे । लेकिन इस दौरान ट्रेन में अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी जान चली गई । वह अकेले ही बेटी से मिलने के लिए गए थे ।

पिता की चलती ट्रेन में ही हो गई मौत

अलवर में जीआरपी पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर के रहने वाले 70 वर्षीय मूलचंद गुप्ता ट्रेन की सीट पर अचेत मिले थे । वह रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी थे । अकेले ही सफर कर रहे थे । अलवर स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो, इसकी सूचना जीआरपी को दी गई थी । जीआरपी ने एंबुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गुप्ता की मौत हो चुकी थी। उनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की गई और जोधपुर में रहने वाले उनके परिवार को सूचना दी गई।

दिल्ली में डॉक्टर बेटी से मिलकर जोधपुर लौट रहे थे 70 साल के पिता

परिवार के लोग आज सवेरे अलवर पहुंचे और दिल्ली में रहने वाली बेटी भी अलवर आ गई । परिवार ने पुलिस को बताया कि मूलचंद गुप्ता कल दिल्ली गए थे। परिवार के लोगों ने उन्हें कहा था कि किसी को साथ लेकर जाएं , लेकिन उन्हें बेटी से मिलने की इतनी जल्दी थी कि वह बिना किसी को बताए दिल्ली चले गए । वे बेटी से मिलकर मंडोर एक्सप्रेस से लौट रहे थे।

पिता की मौत का पता चलते ही बेटी दिल्ली से आई अलवर

परिवार ने पुलिस को बताया कि मूलचंद गुप्ता के एक बेटा और बेटी है । दोनों ही डॉक्टर है। पिता की मौत के बारे में जब पता चला तो बेटी भी दिल्ली से अलवर आ गई। पुलिस ने बताया कि मूलचंद गुप्ता के कोई गंभीर बीमारियां नहीं थी ,यह पहली बार ही उनको हार्ट अटैक आया और उनकी जान नहीं बच सकी।