सार

न्न हो गई। वैभव और शालिनी ने पुष्कर के रिसॉर्ट में सात फेरे लिए। सीएम मोहन यादव ने बताया कि वह एमपी छोड़कर आखिश राजस्थान किस वजह से गए। क्योंकि एमपी में बेटे की शादी नहीं की।

 

पुष्कर/भोपाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की आज अजमेर जिले के पुष्कर संपन्न हो गई। सीएम के बेटे वैभव और दुल्हन शालिनी ने पुष्कर रिसोर्ट में शादी के सात फेरे लिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के रिश्तेदार और करीबी लोग मेहमान मौजूद रहे। बता दें कि आज रात पुष्कर में ही एक भव्य रिसेप्शन भी दिया जाएगा। दूल्हा-दुलहन ने रिसॉर्ट में स्वीमिंग पूल किनारे एक दूसरे को वरमाला पहनाई। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वह मध्य प्रदेश छोड़कर राजस्थान क्यों शादी करने के लिए पहुंचे हैं।

सीएम ने खोल दिया राज राजस्थान में आकर क्यों कर रहे हैं..... बेटे की शादी

पुष्कर में हुई इस हाईप्रोफाइल वेडिंग में राजस्थान , मध्य प्रदेश और देश के कई राज्यों से आए मेहमान शादी में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव ने बताया कि उन्होंने राजस्थान में आकर बेटी की शादी क्यों की? उनका कहना था की शादी के दौरान निजता में खलल पड़ता.... इसलिए राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान किया ।‌यहां पर आकर पुष्कर में बेटे की शादी करना एक शानदार अनुभव रहा। फेरे होने से पहले वर और वधू एवं दोनों के माता-पिता ने देश के इकलौते ब्रह्मा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इस आयोजन में राज्य और केंद्र के कई मंत्रियों और नेताओं को न्योता दिया गया था, उनमें से कुछ यहां पहुंचे भी थे।

कौन है सीएम मोहन यादव की बहू

शालिनी... हरदा में रहने वाले किसान सतीश कुमार यादव की बेटी है। कुछ समय से शालिनी और वैभव आपस में दोस्त हैं और जल्द ही उन्होंने शादी का प्लान किया था ।‌अब इस शादी की कुछ रीति रिवाज मध्य प्रदेश में हुए और अधिकतर आयोजन राजस्थान के पुष्कर में हो रहे हैं । दोपहर में फेरे पूरे हो गए हैं । शाम को मेहमानों को रिसेप्शन आयोजित किया गया है। इस शादी में होने वाला हर आयोजन थीम बेस्ड है। सगाई भी यही की गई थी । सगाई में शामिल होने के लिए वैभव ने डेजर्ट बाइक की राइड की थी।