सार
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में एक रिटायर्ड फौजी ने जमीनी विवाद के चलते 12 बोर की बंदूक से अपने ही परिवार के लोगों और पुलिस कर्मियों पर गोलियां बरसाई, इस घटना में होमगार्ड सहित पुलिस के 5 जवान घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्लॉट को लेकर विवाद
नागौर डीवाईएसपी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि शारदा पुरम इलाके में एक प्लॉट के लेनदेन के चलते रिटायर्ड फौजी भंवर सिंह और उनके भाई के बीच विवाद चल रहा था। भंवरसिंह देर रात 12 बोर बंदूक लेकर अपने पड़ोस में रहने वाले भाई के घर में घुसा और फिर उन पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। जिसके चलते उनका भाई और अन्य दो छोटे भाई घायल हो गए। जब छोटे भाई की पत्नी और बेटी आवाज सुनकर बाहर गई तो उन पर भी गोलियां बरसाई गई।
पुलिसवालों पर भी बरसाई गोलियां
गोली बरसाने के बाद भंवर सिंह वही बंदूक लेकर घूमता रहा। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, तो भंवर सिंह घर में चला गया। पुलिस भी बाहर ही खड़ी रही। लेकिन पुलिस से बचने के लिए भंवर सिंह ने घर के सारे खिड़की और दरवाजे बंद कर लिए। करीब 4 घंटे बाद जब पुलिस ने अंदर जाने की कोशिश की तो फौजी बंदूक लेकर आया और फिर पुलिसकर्मियों पर भी फायरिंग करना शुरू कर दी। इस घटना में हेड कांस्टेबल हनुमान राम, हेड कांस्टेबल मदन गोपाल, कांस्टेबल रिद्धकरण, कांस्टेबल सतीश और होमगार्ड के जवान ओम प्रकाश घायल हो गए। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस और होमगार्ड के जवानों का इलाज नागौर के ही अस्पताल में जारी है। पुलिस के अनुसार- घटना के वक्त भंवर सिंह ने शराब पी रखी थी और फिर शराब पीने के बाद उसने अपनी लाइसेंस बंदूक से फायरिंग की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार की बड़ी सर्जरी, 100 से ज्यादा IAS अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट