सार
राजस्थान के नौगर जिले से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां बस का इंतजार कर रहे स्टूडेंट को बोलेरो कैंपर ने कुचल दिया। युवक एग्जाम देने के लिए जा रहा था। घटना रविवार सुबह 5 बजे की है।
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले का यह फुटेज रविवार सवेरे 5:00 बजे का है। रविवार सवेरे 5:00 बजे नागौर में सड़क किनारे खड़ा असिस्टेंट प्रोफेसर की एग्जाम देने की तैयारी कर रहे इस लड़के को एक बोलेरो कैंपर ने कुचल दिया। ट्रक से आगे निकलने की होड़ में कैंपर ने ट्रक को ओवरटेक किया, लेकिन उसने यह ध्यान नहीं दिया कि सड़क के किनारे लड़का बस का इंतजार कर रहा है । रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो आज सामने आया है । जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
नागौर से बीकानेर एग्जाम देने जा रहा था स्टूडेंट...लेकिन
दरअसल नागौर के रहने वाले धर्माराम का बीकानेर में असिस्टेंट प्रोफेसर का एग्जाम था । सुबह तड़के 4:30 बजे घर से निकल गया था और करीब 5:00 बजे बीकानेर जाने वाली बस के लिए बस स्टॉप के पास इंतजार कर रहा था , इसी दौरान वहां से गुजर रही एक गाड़ी ने उसे कुचल दिया। धर्माराम के भाई कुंभाराम ने बताया कि हमने उसे 1 दिन पहले बीकानेर जाने के लिए कहा था , लेकिन वह रविवार को ही घर से निकला था । लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी दिन साबित होगा।
आखिर शब्द-आज कीमती दिन, 1 मिनट भी बर्बाद नहीं कर सकता
परिवार का कहना है कि वह पेपर देने के लिए वक्त से पहले घर से निकल गया था। उसका कहना था कि उसे सरकारी नौकरी लगना है वह 1 मिनट भी बर्बाद नहीं कर सकता। किसे पता था कि नौकरी लगने से पहले हमेशा के लिए साथ छोड़ जाएगा। उधर पुलिस का कहना है कि वे लोग बोलेरो को तलाश रहे हैं , क्योंकि अंधेरा और गाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज थी । इस कारण गाड़ी के नंबर तक पुलिस नहीं तलाश सकी है।