- Home
- States
- Rajasthan
- देश की दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के लिए मॉडलिंग करेगी राजस्थान की यह लड़की, उम्र सिर्फ 5 साल
देश की दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के लिए मॉडलिंग करेगी राजस्थान की यह लड़की, उम्र सिर्फ 5 साल
- FB
- TW
- Linkdin
आमतौर पर जहां 5 साल का मासूम कुछ समझने के बजाए अपना ज्यादा ध्यान अपने खेलने कूदने पर देता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि महज 5 साल की उम्र में कोई बच्चा मॉडलिंग कर सकता है।
लेकिन राजस्थान में ऐसा ही हुआ है जहां की एक 5 साल की मासूम देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के लिए मॉडलिंग करेंगी। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली ऐश्वर्या बोहरा की।
ऐश्वर्या को हाल ही में अमेज़न कंपनी की तरफ से मॉडलिंग का ऑफर दिया गया। ऐश्वर्या का पहला ट्रायल शूट होने के बाद हर शूट के लिए 15 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट सहित अन्य कई ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनियों ने ऐश्वर्या को बतौर मॉडल काम करने के लिए कहा है।
पिता रुपेश बताते हैं कि पहले ऐश्वर्या का जयपुर में शूट होगा। जिसका खर्च उन्हें ही चुकाना होगा। इसके बाद कंपनी उसका आउटडोर शूट करवाएगी। आपको बता दें कि ऐश्वर्या केवल 5 महीने की थी तब से ही उसकी मां शिप्रा उसे अलग-अलग ड्रेस पहना कर अलग-अलग गेटअप में तैयार करती। कई बार उसके लिए ऑनलाइन इवेंट में भी हिस्सा लेती थी।
ऐश्वर्या की मां शिप्रा बताती है कि उनका आईपीएस बनने का सपना था। लेकिन घरवाले इसके खिलाफ थे तो नहीं बन पाई। शिप्रा इसके बाद अपनी बच्ची में ही खुद को देखने लगी। अब वे अपनी बेटी का कॅरियर मॉडलिंग में बनाना चाहती है।
ऐश्वर्या के माता पिता बताते हैं कि जब वह अपनी बेटी को मॉडलिंग के लिए तैयार करते तो गांव के लोग उन्हें ताना देते कि यह क्या कर रहे हो हम छोटे से शहर में रहने वाले लोग हैं इतना बड़ा काम कैसे कर पाएंगे।
लेकिन इसके बावजूद ऐश्वर्या के माता-पिता ने किसी की एक नहीं सुनी। रातों को जाग जाग कर पिता रूपेश उसके लिए ड्रेस तैयार करते। और उसे हर एक वह चीज उपलब्ध करवाते जो ऐश्वर्या की मॉडलिंग के लिए जरूरी थी।