सार

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी पार्टी के अध्यक्ष और राजस्थान के नागौर से विधायक हनुमान बेनीवाल को हत्या की धमकी मिली है। उन्हे अपनी जान का खतरा सता रहा है। सरकार की तरफ से उनके घर के बाहर 8 कमांडो तैनात किए हैं।

 

 

 सांसद रहे हैं।‌

जयपुर. राजस्थान के सबसे पावरफुल माने जाने वाले सांसद और अब विधायक हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा है। हनुमान बेनीवाल को कोई मारना चाहता है। यह इनपुट सरकार को इंटेलिजेंस से मिला है और इसके आधार पर उसे हनुमान बेनीवाल के नागौर जिले में स्थित मकान पर 8 कमांडो तैनात किए गए हैं। ऑटोमेटिक वेपन लेकर यह कमांडो 24 घंटे तैनात रहेंगे।‌

कौन हैं हनुमान बेनीवाल

दरअसल हनुमान बेनीवाल अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं । वे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी पार्टी से सांसद रहे हैं।‌ हाल ही में उन्होंने नागौर से विधायक का चुनाव लड़ा था और वह चुनाव जीत गए।‌ उसके बाद उन्होंने अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने 80 से ज्यादा नेताओं को विधायक का टिकट दिया था, लेकिन उनमें से कोई भी नहीं जीत सका।

बेनीवाल की सुरक्षा की जांच इंटेलिजेंस एजेंसी के हाथ

जान की खतरे के बीच हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है ।‌ यह सुरक्षा एजेंसीओ के इनपुट के आधार पर किया गया है।‌ सबसे बड़ी बात यह है कि हनुमान बेनीवाल को ना तो फोन पर किसी ने धमकी दी है ना ही मैसेज करके उन्हें मारने के लिए कहा है।‌ फिर किस आधार पर कौन उनकी जान लेना चाहता है, इसकी जांच अब इंटेलिजेंस एजेंसी कर रही है।

किससे बेनीवाल से मौत का खतरा और क्यों...

उधर हनुमान बेनीवाल के समर्थकों में भी इस बात को लेकर गुस्सा है कि आखिर विधायक बेनीवाल से कौन किस तरह का बदला लेना चाह रहा है। समर्थकों ने विधायक हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और Z श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए कैंपेन शुरू किया है।‌ उल्लेखनीय है कि हनुमान बेनीवाल अक्सर गैंगस्टर और बड़े बदमाशों के खिलाफ भी बयानबाजी करते हैं और उन्हें देख लेने की धमकी देते हैं । संसद से लेकर विधानसभा तक उन्होंने कई प्रमुख मुद्दे उठाए हैं ।‌अवैध खनन को लेकर भी अक्सर वे बयान देते हैं।